सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   UP SIR: Major Errors Found in Draft Voter List, 49 Voters Registered at One Address in Kanpur Dehat

यूपी में एसआईआर: तिवारी के घर के पते पर फैज मोहम्मद...एक ही घर में 49 लोगों के नाम, किसने भरा मृतकों का फार्म?

दिनेश मिश्र, अमर उजाला, कानपुर देहात Published by: शाहरुख खान Updated Tue, 13 Jan 2026 01:54 PM IST
विज्ञापन
सार

यूपी में एसआईआर की लिस्ट में खामियां सामने आ रही हैं। एक ही घर में कहीं 18 तो कहीं 49 लोगों के नाम दिख रहे हैं। कई मृतकों के नाम भी दर्ज हैं।

UP SIR: Major Errors Found in Draft Voter List, 49 Voters Registered at One Address in Kanpur Dehat
UP SIR - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अनंतिम विधानसभा मतदाता सूची में छह जनवरी को जारी की गई है। सूची में हैरान करने वाली खामियां सामने आ रही हैं। कहीं तिवारी जी के मकान में मोहम्मद साहब दर्ज हैं तो कहीं शर्मा जी के घर में त्रिपाठी जी रहते दिखाए गए हैं। एक घर में कहीं 18 तो कहीं 49 या इससे अधिक लोग रहते दिखाए गए हैं।
Trending Videos

 
वहीं एक ही घर में रहने वाले परिवार के सदस्यों के नाम अलग-अलग बूथों पर दर्ज हैं। कई मृतकों के नाम भी शामिल हैं। मृतकों का एसआईआर फार्म किसने भरा। परिजन इससे अनजान हैं। खामियां इतनी ज्यादा है कि बीएलओ बताने से बच रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

केस एक : दिनेश तिवारी के घर में फैज मोहम्मद समेत तीन मतदाता
विधानसभा क्षेत्र अकबरपुर-रनियां के दिनेश तिवारी 52 साल के हैं। उनके परिवार में पांच मतदाता हैं। उनके ही घर के पते पर तीन अन्य मतदाता दिख रहे हैं। इसमें फैज मोहम्मद का नाम भी है। अन्य तीन मतदाता फैज मोहम्मद के परिवार के ही हैं। चौथा मतदाता किस परिवार का है यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। अब दिनेश घर पर दर्ज खान साहब के नाम को लेकर चिंतित हैं।
 

केस दो : एक पते पर 48 मतदाता
अकबरपुर-रनियां विधानसभा क्षेत्र के धर्मेंद्र शर्मा 39 साल के हैं। उनके परिवार में पत्नी समेत पांच सदस्य हैं। उनके ही घर के पते पर 48 अन्य मतदाता भी कच्ची मतदाता सूची में दिख रहे हैं। इसमें कोई त्रिपाठी, वर्मा और कुशवाहा भी हैं। अब धर्मेंद्र मतदाता सूची में इस स्थित से चिंतित हैं।

केस तीन : पत्नी का नाम दूसरे के घर के पते पर दर्ज
अकबरपुर-रनियां विधानसभा क्षेत्र की मसौदा सूची में आशीष (51) को उनकी पत्नी अनुराधा से अलग घर में दर्शाया गया है। कारोबारी आशीष के परिवार में सात मतदाता हैं। मां, भाइयों व उनकी पत्नियों समेत छह नाम एक घर के पते पर हैं, जबकि उनकी पत्नी का नाम दूसरे के घर के पते पर है।

मतदाता सूची में एक मकान नंबर पर यदि अधिक संख्या में मतदाता हैं तो ऐसे प्रकरणों की जांच कराई जाएगी। गलती से अनंतिम सूची में मृतकों के नाम दर्ज हैं तो फार्म-7 भरकर ये नाम खारिज किए जाएंगे। इस सूची में परिवार के सदस्यों के बिखराव की स्थिति 89 बूथ बढ़ने से हुई है। इसमें सुधार किया जाएगा।-कपिल सिंह, डीएम /जिला निर्वाचन अधिकारी

साल भर पहले दिवंगत तो किसने भरा एसआईआर फॉर्म
रूरा के शास्त्रीनगर निवासी रजनीकांत का निधन 19 अगस्त 2024 को हो गया चुका है। कच्ची सूची में उनका नाम दर्ज है। बीएलओ ने घर-घर फॉर्म बांटे। भरे फार्म जमा कराए और एप पर डिजिटाइज किए। सवाल यह है कि दिवंगत का एसआईआर फॉर्म किसने भरा।

एसआईआर से पहले दिवंगत फिर भी कच्ची सूची में नाम दर्ज
अकबरपुर-रनियां विधानसभा की कच्ची मतदाता सूची में रूरा के गणेशगंज निवासी सूर्यमुखी का नाम दर्ज है। बीमारी के चलते सूर्यमुखी का निधन 27 नवंबर 2025 को हो चुका है। बीते साल चार दिसंबर 2025 को एसआईआर शुरू हुआ। इसके बाद भी कच्ची सूची में मृतक का नाम दर्ज है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed