{"_id":"65e379b5f0a8fbefee0d9e24","slug":"up-weather-update-rain-with-strong-winds-in-many-cities-including-kanpur-2024-03-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP Weather Update: कानपुर समेत कई शहरों में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश, आज भी आसार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Weather Update: कानपुर समेत कई शहरों में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश, आज भी आसार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 03 Mar 2024 12:41 AM IST
विज्ञापन
सार
डॉ. पांडेय ने बताया कि पांच मार्च की रात से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र की ओर आ सकता है। इससे बारिश और तेज हवाओं के चलने का सिलसिला लंबा खिंच सकता है।
कानपुर में बारिश
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
यूपी के कानपुर समेत आसपास के शहरों में चक्रवाती हवाओं की वजह से शुक्रवार रात को हुई हल्की बारिश के बाद शनिवार को मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला। सुबह से देर शाम तक कई दौर में करीब 10.6 मिमी बारिश हुई। बादल रहने से न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री से बढ़कर 18.4 पर पहुंच गया। हालांकि अधिकतम तापमान छह डिग्री लुढ़ककर 23 पर आ गया। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है।
Trending Videos
उधर, बारिश से गेहूं, आलू, और सरसों की फसलों को नुकसान पहुंचा है। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्याेगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के प्रमुख डॉ. एसएन पांडेय के अनुसार उत्तरी अफगानिस्तान और आसपास के क्षेत्रों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र सक्रिय है। दरअसल, उत्तर-पश्चिमी अरब सागर तक एक ट्रफ लाइन फैली हुई है। इसकी वजह से चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। दूसरा चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वोत्तर असम है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हवाओं की रफ्तार 4.9 किमी प्रति घंटा रही। डॉ. पांडेय ने बताया कि पांच मार्च की रात से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र की ओर आ सकता है। इससे बारिश और तेज हवाओं के चलने का सिलसिला लंबा खिंच सकता है।
जमीन पर गिरी गेहूं की फसल, आलू-सरसों के फूल झड़े
डाॅ. पांडेय के अनुसार जहां गेहूं की बुआई शुरू में कर दी गई थी, वहां बारिश से नुकसान पहुंच सकता है। पानी से खेत की मिट्टी नरम होने और हवा से फसलों के जमीन पर गिरने से पैदावार प्रभावित होगी। इसी तरह आलू और सरसों के फूल तेज हवा से गिर गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार बारिश और ओले पड़ने का सिलसिला अगले दो दिनों तक प्रदेश के पश्चिमी उप्र में चलने की संभावना है।
जमीन पर गिरी गेहूं की फसल, आलू-सरसों के फूल झड़े
डाॅ. पांडेय के अनुसार जहां गेहूं की बुआई शुरू में कर दी गई थी, वहां बारिश से नुकसान पहुंच सकता है। पानी से खेत की मिट्टी नरम होने और हवा से फसलों के जमीन पर गिरने से पैदावार प्रभावित होगी। इसी तरह आलू और सरसों के फूल तेज हवा से गिर गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार बारिश और ओले पड़ने का सिलसिला अगले दो दिनों तक प्रदेश के पश्चिमी उप्र में चलने की संभावना है।
