{"_id":"6140d7cc8ebc3ea6b4135f03","slug":"viral-fever-outbreak-in-kanpur-fever-took-three-more-lives","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"कानपुर में वायरल फीवर का प्रकोप: बुखार ने नौ और जानें लीं, कुरसौली में दो मौतें, रोगियों के कई अंग हो रहे फेल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कानपुर में वायरल फीवर का प्रकोप: बुखार ने नौ और जानें लीं, कुरसौली में दो मौतें, रोगियों के कई अंग हो रहे फेल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Tue, 14 Sep 2021 10:42 PM IST
विज्ञापन
सार
यूपी में डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। कानपुर में एक बच्ची समेत दो और रोगियों की बुखार से मौत हो गई। बुखार आने के बाद रोगी मल्टी आर्गन फेल्योर (कई अंगों का काम न करना) में जा रहे हैं।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
कानपुर में कल्याणपुर ब्लॉक के कुरसौली गांव में एक बच्ची समेत दो और रोगियों की बुखार से मौत हो गई। गांव में अब तक 10 रोगियों की मौत हो चुकी है। इनमें नौ महिलाएं हैं। अरौल के भी एक बुजुर्ग की मौत हुई है। कुरसौली के पांच रोगियों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है।
गांव में बुखार का प्रकोप बढ़ रहा है। जिले में बुखार अब तक 54 लोगों की जान ले चुका है। कल्याणपुर अस्पताल में भर्ती कुरसौली की निर्मला तिवारी (55) ने मंगलवार तड़के दम तोड़ दिया। बेटे भुल्लू तिवारी ने बताया कि चार दिन पहले पत्नी क्षमा तिवारी की मौत हुई थी।
अब मां भी चल बसीं। इसके अलावा गांव की ही आठ साल की बच्ची वैभवी की भी मौत हो गई। वहीं अरौल के रहने वाले 65 साल के शांति कुमार की मौत हो गई। बताया जा रहा कि बुखार के बाद उनकी हालत गंभीर हो गई थी, जिस पर हैलट लाया गया था।
विज्ञापन

Trending Videos
गांव में बुखार का प्रकोप बढ़ रहा है। जिले में बुखार अब तक 54 लोगों की जान ले चुका है। कल्याणपुर अस्पताल में भर्ती कुरसौली की निर्मला तिवारी (55) ने मंगलवार तड़के दम तोड़ दिया। बेटे भुल्लू तिवारी ने बताया कि चार दिन पहले पत्नी क्षमा तिवारी की मौत हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब मां भी चल बसीं। इसके अलावा गांव की ही आठ साल की बच्ची वैभवी की भी मौत हो गई। वहीं अरौल के रहने वाले 65 साल के शांति कुमार की मौत हो गई। बताया जा रहा कि बुखार के बाद उनकी हालत गंभीर हो गई थी, जिस पर हैलट लाया गया था।
गांव में बुखार के बाद खून का रिसाव होने और फिर रोगियों की मौत हो जाने से हाहाकार की स्थिति है। घबराए लोग हर दिन गांव छोड़कर भाग रहे हैं। ग्राम प्रधान अमित सिंह ने बताया कि उनके परिवार के भी तीन सदस्य अस्पताल में हैं। वहीं पूर्व प्रधान हरिशंकर गौतम की एक बेटी सोनाली की मौत हो चुकी है।
दूसरी बेटी आईसीयू में रही, इलाज से ठीक हुई तो तीसरी बेटी बुखार और ब्लीडिंग की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती हुई। गांव के चंदन के बेटे को बुखार और ब्लीडिंग के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया। गांव के 15 लोग अभी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।
दूसरी बेटी आईसीयू में रही, इलाज से ठीक हुई तो तीसरी बेटी बुखार और ब्लीडिंग की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती हुई। गांव के चंदन के बेटे को बुखार और ब्लीडिंग के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया। गांव के 15 लोग अभी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।
बुखार आने के बाद कई अंग हो रहे फेल
बुखार आने के बाद रोगी मल्टी आर्गन फेल्योर (कई अंगों का काम न करना) में जा रहे हैं। इसके साथ ही कुछ रोगियों को निमोनिया, सेप्टीसीमिया हो जा रहा है। बताया जा रहा है कि निर्मला तिवारी की टीबी की हिस्ट्री थी, बुखार से न्यूमोनाइटिस हो गया।
इससे एक फेफड़े ने काम करना बंद कर दिया। बुखार के बाद रोगियों को ब्लीडिंग के लक्षण उभर रहे हैं। मल्टी आर्गन फेल्योर किस वजह से हो रहा है, इसकी तस्दीक नहीं की गई। बुखार आने के बाद जो अंग खराब होने के बाद मौत का कारण बनता है, उसी लक्षण को मुख्य मान लिया जा रहा है।
बुखार आने के बाद रोगी मल्टी आर्गन फेल्योर (कई अंगों का काम न करना) में जा रहे हैं। इसके साथ ही कुछ रोगियों को निमोनिया, सेप्टीसीमिया हो जा रहा है। बताया जा रहा है कि निर्मला तिवारी की टीबी की हिस्ट्री थी, बुखार से न्यूमोनाइटिस हो गया।
इससे एक फेफड़े ने काम करना बंद कर दिया। बुखार के बाद रोगियों को ब्लीडिंग के लक्षण उभर रहे हैं। मल्टी आर्गन फेल्योर किस वजह से हो रहा है, इसकी तस्दीक नहीं की गई। बुखार आने के बाद जो अंग खराब होने के बाद मौत का कारण बनता है, उसी लक्षण को मुख्य मान लिया जा रहा है।
बुखार से छह की मौत, अस्पताल में हंगामा
कानपुर देहात में मंगलवार को अलग-अलग जगहों पर बुखार से छह की मौत हो गई। जिले में डेंगू व बुखार से अब 28 की मौत हो चुकी है। कानपुर नगर के मंधना कुरसौली निवासी कोमल नौ साल की बेटी वैष्णवी के साथ अकबरपुर के नयागंज मायके आई थी।
मंगलवार सुबह वैष्णवी को बुखार के साथ उल्टी हुई। अकबरपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां शाम को मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। वहीं, रूरा क्षेत्र के धनीरामपुर गांव निवासी मजदूर उमाशंकर के पुत्र नंदलाल (3) को चार दिन से बुखार आ रहा था।
सोमवार को जिला अस्पताल से हैलट रेफर कर दिया गया। मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई। इसी तरह, धनीरामपुर के मजरा अमर सिंह का पुरवा गांव में मजदूरी करने वाले गंगाराम की छोटी बेटी राधिका (3) एक सप्ताह से बुखार व दस्त से पीड़ित थी।
कानपुर हैलट में उसने दम तोड़ दिया। बड़ी बहन आराध्या (6) भी बुखार से पीड़ित है। जनपद कन्नौज के थाना सौरिख के रायपुर गांव निवासी सतेंद्र नायक की पत्नी प्रीती एक वर्ष के पुत्र प्रमेश के साथ रक्षाबंधन पर मायके थाना मंगलपुर के टिसौली गांव में आई थी।
प्रमेश को बुखार आने पर जिला अस्पताल से हैलट रेफर किया गया। वहां मौत हो गई। वहीं, विकासखंड मलासा के जलालपुर गांव निवासी शिवदयाल सचान उर्फ बल्लू (55) की बुखार से मंगलवार को मौत हो गई। इसी गांव के मुबीन खान ने बताया कि मां हूर बानो (53) को बुखार व सूजन की समस्या थी। उनका पुखरायां सीएचसी में इलाज चल रहा था। जहां मौत हो गई। सीएमओ डॉ. एके सिंह ने छह की मौत की जानकारी से इनकार किया है।
कानपुर देहात में मंगलवार को अलग-अलग जगहों पर बुखार से छह की मौत हो गई। जिले में डेंगू व बुखार से अब 28 की मौत हो चुकी है। कानपुर नगर के मंधना कुरसौली निवासी कोमल नौ साल की बेटी वैष्णवी के साथ अकबरपुर के नयागंज मायके आई थी।
मंगलवार सुबह वैष्णवी को बुखार के साथ उल्टी हुई। अकबरपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां शाम को मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। वहीं, रूरा क्षेत्र के धनीरामपुर गांव निवासी मजदूर उमाशंकर के पुत्र नंदलाल (3) को चार दिन से बुखार आ रहा था।
सोमवार को जिला अस्पताल से हैलट रेफर कर दिया गया। मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई। इसी तरह, धनीरामपुर के मजरा अमर सिंह का पुरवा गांव में मजदूरी करने वाले गंगाराम की छोटी बेटी राधिका (3) एक सप्ताह से बुखार व दस्त से पीड़ित थी।
कानपुर हैलट में उसने दम तोड़ दिया। बड़ी बहन आराध्या (6) भी बुखार से पीड़ित है। जनपद कन्नौज के थाना सौरिख के रायपुर गांव निवासी सतेंद्र नायक की पत्नी प्रीती एक वर्ष के पुत्र प्रमेश के साथ रक्षाबंधन पर मायके थाना मंगलपुर के टिसौली गांव में आई थी।
प्रमेश को बुखार आने पर जिला अस्पताल से हैलट रेफर किया गया। वहां मौत हो गई। वहीं, विकासखंड मलासा के जलालपुर गांव निवासी शिवदयाल सचान उर्फ बल्लू (55) की बुखार से मंगलवार को मौत हो गई। इसी गांव के मुबीन खान ने बताया कि मां हूर बानो (53) को बुखार व सूजन की समस्या थी। उनका पुखरायां सीएचसी में इलाज चल रहा था। जहां मौत हो गई। सीएमओ डॉ. एके सिंह ने छह की मौत की जानकारी से इनकार किया है।