{"_id":"613e2f8629eea761653720ec","slug":"viral-fever-outbreak-in-kanpur-three-deaths-due-to-fever","type":"story","status":"publish","title_hn":"कानपुर में बढ़ रहा वायरल फीवर का प्रकोप: बुखार से तीन और लोगों की मौत, कुरसौली में आठवीं मौत, डॉक्टर समझ नहीं पा रहे रोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कानपुर में बढ़ रहा वायरल फीवर का प्रकोप: बुखार से तीन और लोगों की मौत, कुरसौली में आठवीं मौत, डॉक्टर समझ नहीं पा रहे रोग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 12 Sep 2021 10:19 PM IST
विज्ञापन
सार
कुरसौली में सात महिलाओं समेत अब तक आठ की मौत हुई है। इसके साथ ही कल्याणपुर के राधेलाल (52) और नौबस्ता के किशोर (48) की मौत हुई है।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
कानपुर में बुखार से रविवार को तीन और लोगों की मौत हो गई। एक मौत कुरसौली की भी है। इस गांव की यह आठवीं मौत है। रोगी को गंभीर हालत में एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल रेफर किया गया लेकिन जान नहीं बची।
मरीजों को दो दिन बुखार आया और हालत बिगड़ गई। डॉक्टर अभी भी रोग के बारे में पता नहीं लगा पाए हैं। जांचें भी नहीं कराई जा रही हैं। कुरसौली के ग्राम प्रधान अमित सिंह ने बताया कि नन्ही (38) अपने पति के साथ कल्याणपुर बारासिरोही में रहती थी।
रक्षाबंधन में अपने मायके आई थी और यहीं बुखार की चपेट में आ गई। अस्पताल में इलाज चला लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। उन्होंने बताया कि नन्ही पिछले दिनों मृत जूली की चचेरी बहन है। नन्ही की मां और भाभी भी बुखार की चपेट में हैं।
कुरसौली में सात महिलाओं समेत अब तक आठ की मौत हुई है। इसके साथ ही कल्याणपुर के राधेलाल (52) और नौबस्ता के किशोर (48) की मौत हुई है। सीएचसी प्रभारी डॉ. अविनाश यादव का कहना है कि रोगियों में वायरल और बैक्टीरियल संक्रमण के मिश्रित लक्षण मिल रहे हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
मरीजों को दो दिन बुखार आया और हालत बिगड़ गई। डॉक्टर अभी भी रोग के बारे में पता नहीं लगा पाए हैं। जांचें भी नहीं कराई जा रही हैं। कुरसौली के ग्राम प्रधान अमित सिंह ने बताया कि नन्ही (38) अपने पति के साथ कल्याणपुर बारासिरोही में रहती थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
रक्षाबंधन में अपने मायके आई थी और यहीं बुखार की चपेट में आ गई। अस्पताल में इलाज चला लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। उन्होंने बताया कि नन्ही पिछले दिनों मृत जूली की चचेरी बहन है। नन्ही की मां और भाभी भी बुखार की चपेट में हैं।
कुरसौली में सात महिलाओं समेत अब तक आठ की मौत हुई है। इसके साथ ही कल्याणपुर के राधेलाल (52) और नौबस्ता के किशोर (48) की मौत हुई है। सीएचसी प्रभारी डॉ. अविनाश यादव का कहना है कि रोगियों में वायरल और बैक्टीरियल संक्रमण के मिश्रित लक्षण मिल रहे हैं।