{"_id":"696db0fa1277c5f95b06bd87","slug":"wife-hired-killer-for-60-000-to-kill-her-husband-so-she-could-live-with-another-woman-in-fatehpur-2026-01-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: महिला संग रहने के लिए पत्नी ने 60 हजार में कराया पति का कत्ल, दोनों में समलैंगिक संबंध; रहना चाहती थीं साथ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: महिला संग रहने के लिए पत्नी ने 60 हजार में कराया पति का कत्ल, दोनों में समलैंगिक संबंध; रहना चाहती थीं साथ
अमर उजाला नेटवर्क, फतेहपुर
Published by: शाहरुख खान
Updated Mon, 19 Jan 2026 10:48 AM IST
विज्ञापन
सार
यूपी के फतेहपुर जिले से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एक महिला ने दूसरी महिला के साथ रहने के लिए 60 हजार की सुपारी देकर पति की हत्या करा दी। दोनों में समलैंगिक संबंध थे। दोनों साथ रहना चाहती थीं। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दो की तलाश जारी है।
fatehpur murder
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
विस्तार
फतेहपुर के असोथर थाना इलाके में 14 जनवरी को खेत में मिले किसान रामसुमेर (45) के रक्तरंजित शव के मामले का रविवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। हत्याकांड को अंजाम देने के लिए उसकी पत्नी ने अपनी महिला प्रेमी के साथ मिलकर ई-रिक्शा चालक को 60 हजार की सुपारी दी थी। दोनों महिलाओं के बीच समलैंगिक संबंध थे।
एसपी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि हत्या के मामले में रामसुमेर की पत्नी रेनू, उसकी साथी टीकर गांव के रामस्वरूप सिंगरौर की पुत्री मालती देवी उर्फ बुद्धी और थरियांव के बहरामपुर निवासी राजू सोनकर को गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ में मालती देवी ने कबूला कि डेढ़ साल से उसके रेनू से प्रेम संबंध हैं। दोनों एक-दूसरे के साथ रहना चाहती थीं। मालती की पूर्व में तीन शादियां हुईं। तीनों पतियों से अलग मालती नौ वर्षीय पुत्र के साथ गांव में रहती है।
Trending Videos
एसपी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि हत्या के मामले में रामसुमेर की पत्नी रेनू, उसकी साथी टीकर गांव के रामस्वरूप सिंगरौर की पुत्री मालती देवी उर्फ बुद्धी और थरियांव के बहरामपुर निवासी राजू सोनकर को गिरफ्तार किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूछताछ में मालती देवी ने कबूला कि डेढ़ साल से उसके रेनू से प्रेम संबंध हैं। दोनों एक-दूसरे के साथ रहना चाहती थीं। मालती की पूर्व में तीन शादियां हुईं। तीनों पतियों से अलग मालती नौ वर्षीय पुत्र के साथ गांव में रहती है।
रामसुमेर ने किया था विरोध
मालती का अधिकांश समय रेनू के साथ गुजरता था। इसकी जानकारी रामसुमेर को हुई। रामसुमेर ने इसका विरोध किया और एक दिन मालती को डांटकर घर से भगा दिया था। इसके बाद दोनों फोन पर बातें करने लगे। दोनों ने साथ रहने का फैसला करते हुए रामसुमेर की हत्या की साजिश रची।
मालती का अधिकांश समय रेनू के साथ गुजरता था। इसकी जानकारी रामसुमेर को हुई। रामसुमेर ने इसका विरोध किया और एक दिन मालती को डांटकर घर से भगा दिया था। इसके बाद दोनों फोन पर बातें करने लगे। दोनों ने साथ रहने का फैसला करते हुए रामसुमेर की हत्या की साजिश रची।
ई रिक्शा चालक को दी थी 60 हजार की सुपारी
मालती ने अपने परिचित ई रिक्शा चालक जितेंद्र गुप्ता को रामसुमेर की हत्या के लिए 60 हजार की सुपारी दी। आठ हजार रुपये एडवांस दिए। साजिश के तहत खेत पर पहले से ही जितेंद्र उसके साथी राजू सोनकर और रामप्रकाश घात लगाए थे।
मालती ने अपने परिचित ई रिक्शा चालक जितेंद्र गुप्ता को रामसुमेर की हत्या के लिए 60 हजार की सुपारी दी। आठ हजार रुपये एडवांस दिए। साजिश के तहत खेत पर पहले से ही जितेंद्र उसके साथी राजू सोनकर और रामप्रकाश घात लगाए थे।
लाल रंग की रस्सी और खून से सने कपड़े बरामद
13 जनवरी की रात खेत जाते समय रामसुमेर को तीनों ने पकड़ लिया। पहले रस्सी से गला कसा और फिर चाकू से रेत दिया। आरोपी जितेंद्र और रामप्रकाश की तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस ने मालती और रेनू के दो कीपैड मोबाइल, हत्या में प्रयुक्त लाल रंग की रस्सी और खून से सने कपड़े बरामद किए हैं।
13 जनवरी की रात खेत जाते समय रामसुमेर को तीनों ने पकड़ लिया। पहले रस्सी से गला कसा और फिर चाकू से रेत दिया। आरोपी जितेंद्र और रामप्रकाश की तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस ने मालती और रेनू के दो कीपैड मोबाइल, हत्या में प्रयुक्त लाल रंग की रस्सी और खून से सने कपड़े बरामद किए हैं।
जितेंद्र को प्लॉट भी देने का था वादा
मालती और जितेंद्र के बीच काफी पुरानी मित्रता है। मालती अक्सर जितेंद्र को खर्च के लिए रुपये देती थी। वह रुपये साथियों पर खर्च करता था। इसकी बहरामपुर गांव में आम चर्चा है। रुपये रेनू से लेकर मालती देती थी।
मालती और जितेंद्र के बीच काफी पुरानी मित्रता है। मालती अक्सर जितेंद्र को खर्च के लिए रुपये देती थी। वह रुपये साथियों पर खर्च करता था। इसकी बहरामपुर गांव में आम चर्चा है। रुपये रेनू से लेकर मालती देती थी।
पुलिस का दावा है कि हत्यारोपियों को वारदात से पांच-छह दिन पूर्व भी टीकर गांव में देखा गया था। जितेंद्र के साथ हत्या में शामिल साथी भी थे। रुपयों के साथ मालती ने रेनू से एक प्लॉट भी जितेंद्र को दिलाने का वादा किया था।
हत्या में प्रयुक्त चाकू, किसान का मोबाइल नहीं मिला
घटना के बाद से किसान के गायब मोबाइल और हत्या में प्रयुक्त चाकू का सुराग पुलिस नहीं लगा सकी है। पुलिस का दावा है कि हत्यारोपी जितेंद्र और राजू की तलाश की जा रही है। उन लोगों के पास किसान मोबाइल और प्रयुक्त चाकू होने की संभावना है।
घटना के बाद से किसान के गायब मोबाइल और हत्या में प्रयुक्त चाकू का सुराग पुलिस नहीं लगा सकी है। पुलिस का दावा है कि हत्यारोपी जितेंद्र और राजू की तलाश की जा रही है। उन लोगों के पास किसान मोबाइल और प्रयुक्त चाकू होने की संभावना है।
