{"_id":"696dd93f3e248235920c4d31","slug":"up-following-a-bomb-threat-in-lucknow-a-checking-operation-was-launched-at-kanpur-airport-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: लखनऊ में बम की सूचना पर कानपुर के एयरपोर्ट पर चेकिंग अभियान, यात्रियों के सामान की जांच कर मिल रही एंट्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: लखनऊ में बम की सूचना पर कानपुर के एयरपोर्ट पर चेकिंग अभियान, यात्रियों के सामान की जांच कर मिल रही एंट्री
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 19 Jan 2026 12:42 PM IST
विज्ञापन
सार
बाहर से आने वाले यात्रियों की गाड़ियों की भी जांच हो रही है। सीआईएसएफ जवान सीसीटीवी कैमरे से निगरानी कर रहे हैं।
कानपुर एयरपोर्ट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
प्लेन में बम की सूचना पर लखनऊ में इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इसी को देखते हुए कानपुर एयरपोर्ट पर रविवार को चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान सीआईएसएफ ने सभी गाड़ियों की चेकिंग की। एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों को भी कड़ी चेकिंग के बीच से होकर गुजरना पड़ा। एयरपोर्ट परिसर पर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
रविवार सुबह इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना मिली। इस दौरान लखनऊ एयरपोर्ट पर दिल्ली से बागडोगरा (पश्चिम बंगाल) जा रहे विमान की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बम की सूचना एक नैपकिन में लिखी यात्री को मिली इस दौरान यात्री ने क्रू मेंबर्स को सूचना दी थी। वहीं, इस फ्लाइट में 230 यात्री मौजूद थे जिनको चेकिंग के बाद निकाला गया। सीआईएसएफ के जवानों ने कानपुर एयरपोर्ट पर भी सघन चेकिंग अभियान चलाया। गणतंत्र दिवस पर किसी भी तरह की अनहोनी न हो इसको लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी पूरी तरह से सतर्क है। कानपुर एयरपोर्ट पर हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है।
चार फ्लाइटों से करीब एक हजार यात्रियों का आवागमन
कानपुर एयरपोर्ट से दिल्ली, हैदराबाद मुंबई और बंगलूरू के लिए रोजाना एक हजार के लगभग यात्रियों का आवागमन होता है। वहीं, एयरपोर्ट के अंदर सभी यात्री के परिवार के लोग उन्हें छोड़ने आते हैं। इसी को लेकर एयरपोर्ट पर सभी की चेकिंग की जा रही है।
मुंबई, हैदराबाद व दिल्ली की फ्लाइट लेट
रविवार को मुंबई की फ्लाइट एक घंटा 39 मिनट की देरी से शाम 4:14 बजे पर कानपुर आई जिसने 4:56 बजे कानपुर से मुंबई के लिए उड़ान भरी। इसमें 177 यात्री कानपुर आए। वहीं, 156 यात्री कानपुर से मुंबई गए। ऐसे ही हैदराबाद की फ्लाइट भी छह मिनट की देरी पर दोपहर 12:51 बजे कानपुर आई जिसने दोपहर 1:19 बजे पर कानपुर से हैदराबाद के लिए उड़ान भरी। 159 यात्री कानपुर आए जबकि 182 यात्री कानपुर से हैदराबाद गए। वहीं, दिल्ली की फ्लाइट सात मिनट की देरी से दोपहर 2:07 बजे कानपुर आई जिसने दोपहर 2:40 बजे पर कानपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरी। इसमें 161 यात्री कानपुर आए जबकि 178 यात्री कानपुर से दिल्ली गए।
Trending Videos
रविवार सुबह इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना मिली। इस दौरान लखनऊ एयरपोर्ट पर दिल्ली से बागडोगरा (पश्चिम बंगाल) जा रहे विमान की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बम की सूचना एक नैपकिन में लिखी यात्री को मिली इस दौरान यात्री ने क्रू मेंबर्स को सूचना दी थी। वहीं, इस फ्लाइट में 230 यात्री मौजूद थे जिनको चेकिंग के बाद निकाला गया। सीआईएसएफ के जवानों ने कानपुर एयरपोर्ट पर भी सघन चेकिंग अभियान चलाया। गणतंत्र दिवस पर किसी भी तरह की अनहोनी न हो इसको लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी पूरी तरह से सतर्क है। कानपुर एयरपोर्ट पर हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
चार फ्लाइटों से करीब एक हजार यात्रियों का आवागमन
कानपुर एयरपोर्ट से दिल्ली, हैदराबाद मुंबई और बंगलूरू के लिए रोजाना एक हजार के लगभग यात्रियों का आवागमन होता है। वहीं, एयरपोर्ट के अंदर सभी यात्री के परिवार के लोग उन्हें छोड़ने आते हैं। इसी को लेकर एयरपोर्ट पर सभी की चेकिंग की जा रही है।
मुंबई, हैदराबाद व दिल्ली की फ्लाइट लेट
रविवार को मुंबई की फ्लाइट एक घंटा 39 मिनट की देरी से शाम 4:14 बजे पर कानपुर आई जिसने 4:56 बजे कानपुर से मुंबई के लिए उड़ान भरी। इसमें 177 यात्री कानपुर आए। वहीं, 156 यात्री कानपुर से मुंबई गए। ऐसे ही हैदराबाद की फ्लाइट भी छह मिनट की देरी पर दोपहर 12:51 बजे कानपुर आई जिसने दोपहर 1:19 बजे पर कानपुर से हैदराबाद के लिए उड़ान भरी। 159 यात्री कानपुर आए जबकि 182 यात्री कानपुर से हैदराबाद गए। वहीं, दिल्ली की फ्लाइट सात मिनट की देरी से दोपहर 2:07 बजे कानपुर आई जिसने दोपहर 2:40 बजे पर कानपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरी। इसमें 161 यात्री कानपुर आए जबकि 178 यात्री कानपुर से दिल्ली गए।
