{"_id":"696de57171e12b15e80fc3b5","slug":"car-speeding-at-100-km-h-on-the-highway-in-the-capital-city-claimed-the-life-of-a-middle-aged-man-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: राजधानी मार्ग पर 100 की रफ्तार से दौड़ी काले रंग की कार ने ली अधेड़ की जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: राजधानी मार्ग पर 100 की रफ्तार से दौड़ी काले रंग की कार ने ली अधेड़ की जान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शुक्लागंज
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 19 Jan 2026 01:38 PM IST
विज्ञापन
मौके पर लगी भीड़
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
कोतवाली गंगा घाट के राजधानी मार्ग के अंबिकापुरम मोड़ के निकट सड़क पार कर रहे एक 48 वर्षीय अधेड़ को 100 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ी कार ने जोर की टक्कर मार दी। जिससे अधेड़ पालिका की रेलिंग से उछलकर दूसरी छोर सड़क पर जा गिरा। सिर पर गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है।
Trending Videos
रविवार देर रात करीब 11:30 राजधानी मार्ग सब्जी मंडी से उन्नाव की ओर जा रही एक काले रंग की वरना कार ने सड़क पार कर रहे अधेड़ की जान ले ली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस वक्त घटना घटी उस वक्त कार बेहद अनियंत्रित तरीके से सड़क पर दौड़ रही थी। इसी दौरान सड़क पार कर रहे अधेड़ को टक्कर मारते हुए निकल गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि अधेड़ पालिका की डिवाइडर की रेलिंग से टकराते हुए उछलकर सड़क के दूसरे छोर पर जा गिरा। इस दौरान लोगों की भीड़ मौके पर लग गई जिसकी जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है। कार की तलाश की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। मृतक मजदूर होना प्रतीत हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
