सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   KESCO cut the power supply due to the lack of a valid connection

UP: कटिया से खुली तीसरी आंख को केस्को ने किया अंधा, वैध कनेक्शन न होने की वजह से काटी सप्लाई

शशांक शेखर भारद्वाज, अमर उजाला, कानपुर Published by: शिखा पांडेय Updated Mon, 19 Jan 2026 12:51 PM IST
विज्ञापन
सार

कमिश्नरी पुलिस ने 497 चौराहों व तिराहाें पर जन सरोकार से जुड़े 1800 कैमरे लगवाए थे। केस्को ने वैध कनेक्शन न होने की वजह से सप्लाई काटी।

KESCO cut the power supply due to the lack of a valid connection
केस्को कानपुर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कानपुर की निगहबानी के लिए लगाए गए 497 चौराहों और तिराहों में से 149 स्थानों के सीसीटीवी कैमरे कमिश्नरी पुलिस की लापरवाही के चलते बंद हो गए हैं। कटिया से चल रहे इन कैमरों के कनेक्शन केस्को ने काट दिए। अब कमिश्नरी पुलिस की ओर से तीसरी आंख को दोबारा शुरू करने के लिए नगर निगम से मदद मांगी गई है।
Trending Videos


कमिश्नरी पुलिस की ओर से दो साल के अंदर प्रमुख चौराहों, तिराहों और मुख्य मार्गों पर ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। यह कैमरे विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, कंपनियों और प्रतिष्ठानों के सहयोग से लगाए गए। इनकी मदद से अब तक गुमशुदा हुए लोग, चोरी, लूट, हत्या, छिनैती समेत 1241 मामलों का राजफाश हुआ। कैमरों की मदद से ट्रैफिक नियंत्रण का भी कार्य किया जा रहा है। चौराहों, तिराहों और मुख्य मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को बिजली की सप्लाई कटिया डालकर स्ट्रीट लाइट से हो रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


दिसंबर के आखिरी सप्ताह और नए साल की शुरुआत में केस्को की ओर से अभियान चलाया गया। सूत्रों के मुताबिक विभाग को इन कैमरों के कटिया से चलने का पता चला। केस्को ने 149 स्थानों पर लगे सीसी कैमरों के कनेक्शन को काट दिया। पुलिस, क्राइम ब्रांच और ट्रैफिक पुलिस की ओर से नए साल में सीसीटीवी कैमरों की जांच हुई तो उनको कनेक्शन कटे हुए मिले। पुलिस के अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई। इसके बाद नगर निगम के सहयोग से कनेक्शन जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

स्मार्ट सिटी के 11 जगहों के सीसीटीवी कैमरे बंद
नगर निगम में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) से 160 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। यह ऑनलाइन हैं जिनसे 24 घंटे हर घटनाक्रम की जानकारी मिलती है। इनमें से 11 जगहों के सीसीटीवी कैमरे मेट्रो निर्माण व अन्य कारणों से बंद हैं। यह 160 कैमरे ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत लगे सीसीटीवी कैमरों से अलग हैं।

त्रिनेत्र के 1800, ऑपरेशन घर-घर के 1.20 लाख कैमरे
ऑपरेशन त्रिनेत्र के नोडल अधिकारी एसीपी चित्रांशु गौतम के मुताबिक ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत शहर में कुल 1800 सीसीटीवी कैमरे और ऑपरेशन घर-घर के तहत 1.20 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। स्मार्ट सिटी के अंतर्गत जल्द ही 497 जगहों के कैमरों को भी ऑनलाइन किया जा रहा है।

कई चौराहों और तिराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के पावर कनेक्शन हटने की जानकारी हुई है। नगर निगम को पत्र लिखा गया है। जल्द ही कनेक्शन को जोड़ने की उम्मीद है। - आशुतोष कुमार, संयुक्त पुलिस आयुक्त, कानून व्यवस्था

सीसीटीवी कैमरों इलेक्ट्रॉनिक मोड पर चलते हैं। इनका बहुत ज्यादा लोड नहीं रहता है। सीसीटीवी कैमरों के कनेक्शन कटने की जानकारी नहीं है। नगर निगम से पता कराया जाएगा। - सैमुअल पॉल एन, केस्को एमडी
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed