{"_id":"6804780b1ec5d305820aded3","slug":"yogi-in-kanpur-traffic-will-be-changed-on-the-arrival-of-the-cm-all-no-entry-passes-will-be-cancelled-2025-04-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Yogi In Kanpur: मुख्यमंत्री के आगमन पर बदला रहेगा यातायात, सारे नो एंट्री पास रहेंगे निरस्त…ये रहेगी व्यवस्था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yogi In Kanpur: मुख्यमंत्री के आगमन पर बदला रहेगा यातायात, सारे नो एंट्री पास रहेंगे निरस्त…ये रहेगी व्यवस्था
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: हिमांशु अवस्थी
Updated Sun, 20 Apr 2025 09:59 AM IST
सार
Kanpur News: रविवार को सीएम कानपुर में रहेंगे, जिसके चलते यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। यह व्यवस्था रविवार दोपहर 12 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक प्रभावी रूप से लागू रहेगी।
विज्ञापन
कानपुर ट्रैफिक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कानपुर में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए रविवार को सीएम शहर में रहेंगे। इस दौरान वह नवेली, पनकी पावर प्लांट व सीएसए की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। सीएम की कार्यक्रम को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। इस दौरान सारे नो एंट्री पास निरस्त रहेंगे। यह व्यवस्था रविवार दोपहर 12 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक प्रभावी रूप से लागू रहेगी।
Trending Videos
- टाटमिल चौराहा, अफीम कोठी की तरफ से आने वाले भारी वाहन जरीब चौकी से बाएं मुड़कर फजलगंज चौराहा से होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- हैलट की तरफ से आने वाले वाहन हैलट पुस से पालीवाल तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- मंधना से भारी वाहन ब्लू वर्ल्ड तिराहा होते हुए यश कोठारी, गंगा बैराज होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- बिठूर तिराहा से सभी कॉमर्शियल वाहन बिठूर तिराहा से बाएं मुड़कर सिंहपुर तिराहा, मैनावती मार्ग होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- गुरुदेव चौराहा से वाहन गुरुदेव चौराहा से बाएं मुड़कर मैनावती मार्ग होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- सिलिंडर चौराहा, मसवानपुर से वाहन गुरुदेव चौराहा से बाएं दलहन क्राॅसिंग होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- वाहन राकेट तिराहा से दाहिने मुड़कर सर्किट हाउस, नया गंगापुल, झाड़ी बाबा तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- मुरे कंपनी पुल से वाहन कैनाल रोड घंटाघर होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- घंटाघर एवं एक्सप्रेस रोड की तरफ से जाने वाले वाहन हाल्सी रोड, शूतरखाना रोड कोपरगंज होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- चार्लिस तिराहा, नरौना चौराहा की तरफ वाहन किला तिराहा, झाड़ी बाबा तिराहा से अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- कंपनी बाग से आने वाला यातायात गोपाला तिराहा, राजीव पेट्रोल पंप से होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा।