एक था बाहुबली मुख्तार अंसारी: पिता की मौत की खबर सुनते ही रोने लगा बेटा; बेसुध हुआ... बंदी रक्षकों ने संभाला
बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। पिता की मौत की खबर सुनते ही बेटा अब्बास अंसारी जेल में ही रोने लगा। मऊ, गाजीपुर और बांदा जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है।
विस्तार
माफिया मुख्तार अंसारी की बांदा की जेल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मुख्तार अंसारी का बेटा बाहुबली विधायक अब्बास जिले की पचलाना जेल में है बंद है। अब्बास को पिता की मौत की सूचना रात को नहीं मिल सकी।
जेल कर्मियों ने दी अब्बास को मौत की सूचना
सुबह अब्बास को जब जेल कर्मियों ने पिता की हार्ट अटैक से मौत की जानकारी दी। तो वह अवाक रह गया और रोने लगा। वह काफी देर तक रोता रहा और बेसुध सा हो गया। बंदी रक्षको ने उसे संभाला।
ये भी पढ़ें - Mukhtar Ansari: आगरा केंद्रीय जेल में रहकर मुख्तार ने इस सीट से लड़ा था लोकसभा चुनाव, गुर्गे रहते थे सक्रिय
हाई सिक्योरिटी बैरक में बंद है अब्बास अंसारी
अब्बास को पिछले वर्ष 14 फरवरी को चित्रकूट की जेल से यहां की जेल में शिफ्ट किया गया था। तभी से वह यहां की जेल में हाई सिक्योरिटी बैरक में बंद है। बॉडी वियर कैमरा, सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन कैमरा से उसकी निगरानी निरंतर जा रही है। जेल में उसकी कड़ी सुरक्षा है।
पिता की मौत की खबर सुनते ही रोने लगा अंसारी
जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह के मुताबिक अब्बास को सूचना सुबह के समय दी गई। उसके बाद वह रोया और बेसुध सा हो गया। उसे संभाला गया। जिले में है पुलिस का अलर्ट माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के मामले के बाद जिले में अलर्ट कर दिया गया है जिले के सभी सम्मेलन से स्थान पर पुलिस की तैनाती की गई है। रात में ही पुलिस ने कई संवेदनशील इलाकों में अलर्ट किया गया।
एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने सभी पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों को अपने अपने इलाकों में भ्रमण कर लोगों से संवाद करने के निर्देश दिए है। रात में ही पुलिस इलाकों में भ्रमण करती रही। आज जुमे की नमाज होने के कारण दिन में भी अलर्ट रहेगा। सभी मस्जिदों में मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस को तैनात किया गया है।