{"_id":"6924a92ef946faa4c90e3475","slug":"indo-western-and-jodhpuri-dresses-are-in-demand-in-the-market-kasganj-news-c-175-1-sagr1032-139938-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: इंडो वेस्टर्न और जोधपुरी ड्रेस की बाजार में मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: इंडो वेस्टर्न और जोधपुरी ड्रेस की बाजार में मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 25 Nov 2025 12:21 AM IST
विज्ञापन
फोटो22दीपक जैन ।संवाद
विज्ञापन
कासगंज। सहालग के सीजन में बाजार में इंडो वेस्टन, जोधपुरी ड्रेस की मांग सबसे अधिक है। लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। जीएसटी की दरों में कमी से कीमतों में गिरावट से बाजार खिल रहा है।
शादी समारोह में शामिल होने के लिए लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। बच्चों से लेकर युवाओं तक खरीदारी को पहुंच रहे हैं। इससे रेडीमेड कपड़ों के विक्रेताओं की दुकानों पर अच्छी खासी भीड़ पहुंच रही है। खरीदारी में ठंड से बचाव के साथ फैशन का भी ध्यान दिया जा रहा है। जोधपुरी सेट की सबसे अधिक मांग है। इसके अलावा इंडोवेस्टन कपडे़ भी लोग पसंद कर रहे हैं। शेरवानी सूट, जैकेट सहित कुर्ता पायजामा की भी मांग है। जीएसटी की दरें कम होने से इस बार कीमतों में भी गिरावट है जिस कारण ग्राहक भी उत्साह से खरीदारी कर रहे हैं। विक्रेता दीपक जैन बताते हैं कि सहालग के सीजन में लोग ठंड के मौसम के साथ फैशन को ध्यान में रखकर खरीदारी कर रहे हैं। जीएसटी कम होने से भी कारोबार में चमक है। अच्छी बिक्री का अनुमान है। वहीं विक्रेता हिमांशु अग्रवाल की माने तो बच्चों और युवाओं के जोधपुरी सेट, इंडोवेस्टर्न सहित अन्य कपड़ों की मांग निकल रही है। सभी रेंज का सामान उपलब्ध है। अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है।
Trending Videos
शादी समारोह में शामिल होने के लिए लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। बच्चों से लेकर युवाओं तक खरीदारी को पहुंच रहे हैं। इससे रेडीमेड कपड़ों के विक्रेताओं की दुकानों पर अच्छी खासी भीड़ पहुंच रही है। खरीदारी में ठंड से बचाव के साथ फैशन का भी ध्यान दिया जा रहा है। जोधपुरी सेट की सबसे अधिक मांग है। इसके अलावा इंडोवेस्टन कपडे़ भी लोग पसंद कर रहे हैं। शेरवानी सूट, जैकेट सहित कुर्ता पायजामा की भी मांग है। जीएसटी की दरें कम होने से इस बार कीमतों में भी गिरावट है जिस कारण ग्राहक भी उत्साह से खरीदारी कर रहे हैं। विक्रेता दीपक जैन बताते हैं कि सहालग के सीजन में लोग ठंड के मौसम के साथ फैशन को ध्यान में रखकर खरीदारी कर रहे हैं। जीएसटी कम होने से भी कारोबार में चमक है। अच्छी बिक्री का अनुमान है। वहीं विक्रेता हिमांशु अग्रवाल की माने तो बच्चों और युवाओं के जोधपुरी सेट, इंडोवेस्टर्न सहित अन्य कपड़ों की मांग निकल रही है। सभी रेंज का सामान उपलब्ध है। अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन