{"_id":"69252470886c961bf505be98","slug":"breakups-rising-saathiya-counseling-center-sees-35-percent-surge-in-girls-seeking-emotional-support-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: उसे कैसे भुला दूं....ब्रेकअप के दर्द से निकलने में मदद करेंगी ये चार बातें, चौथी बात सबसे जरूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: उसे कैसे भुला दूं....ब्रेकअप के दर्द से निकलने में मदद करेंगी ये चार बातें, चौथी बात सबसे जरूरी
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Tue, 25 Nov 2025 09:07 AM IST
सार
प्रेम संबंधों में दूरियां बढ़ने और आपसी मतभेद से कई युवतियां भावनात्मक सहारे की तलाश में साथिया केंद्र पहुंच रही हैं। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्थापित इस केंद्र में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की छात्राओं को भी मानसिक रूप से मजबूत किया जा रहा है। तनाव दूर करने के उन्हें रास्ते बताए जा रहे हैं।
विज्ञापन
युवती का सांकेतिक फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
साथिया परामर्श केंद्र की काउंसलर रूबी बघेल का कहना है कि किशोर और युवा वर्ग की छात्राओं में कई नए परिवर्तन देखने को मिलते हैं। इस उम्र में उनमें लगाव की स्थिति अधिक होती है जिससे ब्रेकअप या नोकझोंक होने पर वह तनाव को बर्दाश्त नहीं कर पातीं। अच्छी बात है कि वह काउंसलिंग के जरिये तनाव से बाहर आना चाहती हैं। पिछले चार महीनों में रिश्तों से जुड़े मामलों में तकरीबन 30 से 35 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। इसमें रिलेशनशिप में ब्रेकअप, अविश्वास, झगड़े, उपेक्षा के केस अधिक हैं।
केस-1
बदलते व्यवहार से हुई परेशान
वजीरपुरा की रहने वाली 18 वर्षीय युवती ने बताया कि उसका रिश्ता पिछले कुछ महीनों से बिगड़ता जा रहा था। पार्टनर के बदलते व्यवहार और शक करने की आदत ने उसे मानसिक रूप से कमजोर कर दिया था। कई कोशिशों के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं आ रहा था। इसके बाद किसी के बताने पर साथिया केंद्र पहुंची। काउंसलिंग के बाद उसने खुद को संभाला और बातचीत के जरिए रिश्ते को बेहतर दिशा देने की कोशिश की।
केस-2
गलतफहमी ने भरी रिश्ते में कड़वाहट
तेलीपाड़ा निवासी 19 वर्षीय युवती का कहना है कि सोशल मीडिया पर छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़े होने लगे। पार्टनर की चैट और पोस्ट को लेकर गलतफहमी ने रिश्ते को कड़वाहट से भर दिया। काउंसलिंग में उसे ज्यादा सोचना कम करने और भरोसे के साथ संवाद बढ़ाने की सलाह दी गई।
रिश्ते संभालने का कर रहीं प्रयास
परामर्श विशेषज्ञ डाॅ. पल्लवी वालिया का कहना है कि युवतियां अपनी भावनाओं को समझने और रिश्तों को संभालने के प्रयास के लिए जागरूक हैं। इस कारण वह समस्या बढ़ने का इंतजार नहीं करती बल्कि काउंसलिंग का सहारा लेने लगी हैं।
विशेषज्ञों की सलाह
1- रिश्ते में तनाव आते ही संवाद बढ़ाएं।
2- छोटी बातों को दिल पर न लें, गलतफहमी को तुरंत दूर करें।
3- जरूरत पड़ने पर पेशेवर काउंसलर की सलाह जरूर लें।
4- सोशल मीडिया को रिश्तों पर हावी न होने दें।
Trending Videos
केस-1
बदलते व्यवहार से हुई परेशान
वजीरपुरा की रहने वाली 18 वर्षीय युवती ने बताया कि उसका रिश्ता पिछले कुछ महीनों से बिगड़ता जा रहा था। पार्टनर के बदलते व्यवहार और शक करने की आदत ने उसे मानसिक रूप से कमजोर कर दिया था। कई कोशिशों के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं आ रहा था। इसके बाद किसी के बताने पर साथिया केंद्र पहुंची। काउंसलिंग के बाद उसने खुद को संभाला और बातचीत के जरिए रिश्ते को बेहतर दिशा देने की कोशिश की।
विज्ञापन
विज्ञापन
केस-2
गलतफहमी ने भरी रिश्ते में कड़वाहट
तेलीपाड़ा निवासी 19 वर्षीय युवती का कहना है कि सोशल मीडिया पर छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़े होने लगे। पार्टनर की चैट और पोस्ट को लेकर गलतफहमी ने रिश्ते को कड़वाहट से भर दिया। काउंसलिंग में उसे ज्यादा सोचना कम करने और भरोसे के साथ संवाद बढ़ाने की सलाह दी गई।
रिश्ते संभालने का कर रहीं प्रयास
परामर्श विशेषज्ञ डाॅ. पल्लवी वालिया का कहना है कि युवतियां अपनी भावनाओं को समझने और रिश्तों को संभालने के प्रयास के लिए जागरूक हैं। इस कारण वह समस्या बढ़ने का इंतजार नहीं करती बल्कि काउंसलिंग का सहारा लेने लगी हैं।
विशेषज्ञों की सलाह
1- रिश्ते में तनाव आते ही संवाद बढ़ाएं।
2- छोटी बातों को दिल पर न लें, गलतफहमी को तुरंत दूर करें।
3- जरूरत पड़ने पर पेशेवर काउंसलर की सलाह जरूर लें।
4- सोशल मीडिया को रिश्तों पर हावी न होने दें।