सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Breakups Rising: Saathiya Counseling Center Sees 35 Percent Surge in Girls Seeking Emotional Support

UP: उसे कैसे भुला दूं....ब्रेकअप के दर्द से निकलने में मदद करेंगी ये चार बातें, चौथी बात सबसे जरूरी

अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Tue, 25 Nov 2025 09:07 AM IST
सार

प्रेम संबंधों में दूरियां बढ़ने और आपसी मतभेद से कई युवतियां भावनात्मक सहारे की तलाश में साथिया केंद्र पहुंच रही हैं। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्थापित इस केंद्र में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की छात्राओं को भी मानसिक रूप से मजबूत किया जा रहा है। तनाव दूर करने के उन्हें रास्ते बताए जा रहे हैं।

विज्ञापन
Breakups Rising: Saathiya Counseling Center Sees 35 Percent Surge in Girls Seeking Emotional Support
युवती का सांकेतिक फोटो - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

साथिया परामर्श केंद्र की काउंसलर रूबी बघेल का कहना है कि किशोर और युवा वर्ग की छात्राओं में कई नए परिवर्तन देखने को मिलते हैं। इस उम्र में उनमें लगाव की स्थिति अधिक होती है जिससे ब्रेकअप या नोकझोंक होने पर वह तनाव को बर्दाश्त नहीं कर पातीं। अच्छी बात है कि वह काउंसलिंग के जरिये तनाव से बाहर आना चाहती हैं। पिछले चार महीनों में रिश्तों से जुड़े मामलों में तकरीबन 30 से 35 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। इसमें रिलेशनशिप में ब्रेकअप, अविश्वास, झगड़े, उपेक्षा के केस अधिक हैं।
Trending Videos


केस-1
बदलते व्यवहार से हुई परेशान

वजीरपुरा की रहने वाली 18 वर्षीय युवती ने बताया कि उसका रिश्ता पिछले कुछ महीनों से बिगड़ता जा रहा था। पार्टनर के बदलते व्यवहार और शक करने की आदत ने उसे मानसिक रूप से कमजोर कर दिया था। कई कोशिशों के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं आ रहा था। इसके बाद किसी के बताने पर साथिया केंद्र पहुंची। काउंसलिंग के बाद उसने खुद को संभाला और बातचीत के जरिए रिश्ते को बेहतर दिशा देने की कोशिश की।
विज्ञापन
विज्ञापन


केस-2
गलतफहमी ने भरी रिश्ते में कड़वाहट

तेलीपाड़ा निवासी 19 वर्षीय युवती का कहना है कि सोशल मीडिया पर छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़े होने लगे। पार्टनर की चैट और पोस्ट को लेकर गलतफहमी ने रिश्ते को कड़वाहट से भर दिया। काउंसलिंग में उसे ज्यादा सोचना कम करने और भरोसे के साथ संवाद बढ़ाने की सलाह दी गई।

रिश्ते संभालने का कर रहीं प्रयास
परामर्श विशेषज्ञ डाॅ. पल्लवी वालिया का कहना है कि युवतियां अपनी भावनाओं को समझने और रिश्तों को संभालने के प्रयास के लिए जागरूक हैं। इस कारण वह समस्या बढ़ने का इंतजार नहीं करती बल्कि काउंसलिंग का सहारा लेने लगी हैं।

विशेषज्ञों की सलाह
1- रिश्ते में तनाव आते ही संवाद बढ़ाएं।
2- छोटी बातों को दिल पर न लें, गलतफहमी को तुरंत दूर करें।
3- जरूरत पड़ने पर पेशेवर काउंसलर की सलाह जरूर लें।
4- सोशल मीडिया को रिश्तों पर हावी न होने दें।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed