सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Traffic Month Massive Jams from MG Road to Highway Vehicles Stuck for Hours

UP: यातायात माह में भी ये हाल...एमजी रोड से लेकर हाईवे तक घंटों लगा रहा जाम, एंबुलेंस भी फंसी

अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Tue, 25 Nov 2025 08:56 AM IST
सार

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में ट्रैफिक सुधार के दावे बेअसर नजर आ रहे हैं। एमजी रोड पर तीन घंटे तक वाहनों की कतार लगी रही। वहीं हाईवे पर भी गाड़ियां रेंग-रेंगकर निकलीं।

विज्ञापन
Traffic Month Massive Jams from MG Road to Highway Vehicles Stuck for Hours
यातायात माह में भी ये हाल - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यातायात माह में भी ट्रैफिक सुधार के दावे कागजों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। सोमवार को एमजी रोड से लेकर हाईवे तक वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। दोपहर में एक से शाम चार बजे तक कलेक्ट्रेट से हरीपर्वत तक पांच मिनट की दूरी तय करने में वाहन चालकों को 45 से 60 मिनट तक लगे। जाम में स्कूल बस, एंबुलेंस, सिटी बस के साथ कार और दो पहिया वाहन फंस गए। चाैराहों पर यातायात पुलिसकर्मी महज खानापूर्ति करते दिखे। यही हाल हाईवे का रहा। आईएसबीटी से सिकंदरा तक वाहनों की लंबी लाइन ने वाहन चालकों को बेहाल कर दिया। सहालग के कारण बाजारों की सड़कें भी जाम की जद में दिखीं।
Trending Videos


एमजी रोड पर मेट्रो का कार्य चल रहा है। डिवाइडर पर बैरिकेडिंग की गई है। इस वजह से लोगों को रोजाना जाम की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार दोपहर 1 बजे स्कूलों की छुट्टी के बाद सबसे पहले हरीपर्वत चाैराहे पर वाहनों का फंसना शुरू हुआ। एमडी जैन इंटर काॅलेज की तरफ से आने वाले वाहनों को पुलिस रोककर मदिया कटरा और सूरसदन की तरफ निकाल रही थी। इससे इन मार्ग पर वाहनों का दबाव बढ़ने से जाम लगने लगा। देहली गेट से मदिया कटरा तक स्कूल बस, वैन और एंबुलेंस फंस गईं। यही हाल सूरसदन की तरफ जाने वाले मार्ग का रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन


सोमवार होने की वजह से राजामंडी बाजार में खरीदारों की भीड़ अधिक थी। मेट्रो की बैरिकेडिंग और बाजार में आने-जाने वाले लोगों की वजह से एमजी रोड का ट्रैफिक रोका जा रहा था। इससे जाम लगने लगा। एमजी रोड पर कलेक्ट्रेट तक दो किलोमीटर लंबी वाहनों की लाइन लग गई। जाम में फंसी एंबुलेंस भी सायरन बजाती रहीं। आगरा काॅलेज, इमरजेंसी तिराहे, राजामंडी पर पुलिसकर्मी भी तैनात थे मगर वो कुछ नहीं कर पा रहे थे।यहां पर दो पहिया वाहन चालकों ने फुटपाथ से वाहनों को निकाला। कुछ लोग पंचकुइयां होते हुए राजामंडी बाजार की तरफ आए तो यहां भी फंस गए। यही हाल मदिया कटरा, देहली गेट, आरबीएस चाैराहा का भी रहा।


वाहनों के आमने-सामने आने पर चालकों में विवाद, लगा जाम
सोमवार सुबह 10:15 बजे लंगड़े की चौकी स्थित सर्विस रोड पर एक ई-रिक्शा और मैक्स गाड़ी आमने-सामने आ गए। दोनों ने एक-दूसरे के वाहन पीछा करने को कहा। इससे जाम लग गया। बाद में दोनों के चालक सड़क पर झगड़ने लगे। यह देखकर भीड़ लग गई। पुलिस भी मौके पर नहीं पहुंची। जाम में फंसे राहगीरों ने आकर दोनों चालकों को करीब 20 मिनट तक समझाकर अलग कराया। इस दौरान आधा घंटा जाम लगा रहा।

रामबाग फ्लाईओवर पर बसें बनीं बाधा
आगरा-मथुरा हाईवे पर दिनभर जाम ने लोगों को परेशान किया। सुबह करीब 10 बजे रामबाग फ्लाईओवर पर रोडवेज बस के चालक सवारियों को बैठा रहे थे। बसों को बीच सड़क रोके जाने से पीछे से आ रहे वाहनों को रास्ता नहीं मिला। इससे वाहनों की लंबी लाइन लग गई। दोपहर करीब एक बजे अबुल उलाह दरगाह के सामने बसों के ठहराव से जाम लगा रहा। शाम करीब चार बजे गुरुद्वारा गुरु का ताल फ्लाईओवर और सिकंदरा चौराहे पर हाईवे की दोनों लेन पर वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। वाहन रेंग-रेंग कर निकल रहे थे।


पुलिस का दावा फेल
आवास विकास काॅलोनी निवासी राकेश कुमार ने बताया कि यातायात माह के शुभारंभ पर पुलिस अधिकारियों ने ट्रैफिक सुधार का दावा किया था। इसके साथ ही लोगों को जारूक करने की बात कही थी। इस माह में लोगों को सबसे ज्यादा जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बड़े आयोजन से लेकर सामान्य दिनों में भी लोगों को आवागमन में समस्या रही। डीसीपी ट्रैफिक सोनम कुमार ने बताया कि छुट्टी के बाद सोमवार को अधिकांश कार्यालय खुलने की वजह से सड़कों पर वाहनों का दबाव अधिक था। यातायात पुलिसकर्मी व्यवस्था संभाल रहे थे। कुछ मार्गों पर थोड़ी देर के लिए जाम की समस्या हुई थी। इन पर सुधार के उपाय किए जाएंगे। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed