{"_id":"6973bad427bcc0a9d2085c8d","slug":"action-will-be-taken-under-the-railway-act-for-chain-pulling-and-littering-kasganj-news-c-175-1-agr1054-142574-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kasganj News: चैन पुलिंग व गंदगी फैलाने पर होगी रेलवे एक्ट की कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kasganj News: चैन पुलिंग व गंदगी फैलाने पर होगी रेलवे एक्ट की कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Updated Fri, 23 Jan 2026 11:45 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कासगंज। रेलवे सुरक्षा बल की ओर से शुक्रवार को जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान उन्होंने फर्रूखाबाद रेल मार्ग पर लाइन के किनारे गांव में ग्रामीणों कोनियमों की जानकारी दी गई। अनधिकृत चेन पुलिंग, रेलवे ट्रैक पर अवैध आवागमन और गंदगी फैलाने पर रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी गई।
आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार मीणा के नेतृत्व में शुक्रवार को गांव बधारी कला एवं भनुपुरा क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान ग्रामीणों को बताया गया कि बिना कारण ट्रेन की चेन पुलिंग करना गंभीर अपराध है। इससे यात्रियों की जान को खतरा हो सकता है। ऐसे मामलों में दोषियों के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की जाती है। उन्होनें बताया कि रेलवे ट्रैक को अवैध रूप से पार न करें। ट्रैक पर गंदगी न फैलाएं। लाइनाें के पास स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। मवेशियों को रेलवे ट्रैक से दूर रखें, ताकि दुर्घटनाओं की आशंका को कम किया जा सके। रेलवे संपत्ति की सुरक्षा और यात्रियों की सुरक्षा सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। थोड़ी सी लापरवाही बड़े हादसे का कारण बन सकती है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति व आपातकाल की स्थिति में तुरंत रेलवे प्रशासन या आरपीएफ को सूचना दें। इस दौरान एएसआई कर्मवीर सिंह सहित ग्रामीण मौजूद रहे ।
Trending Videos
आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार मीणा के नेतृत्व में शुक्रवार को गांव बधारी कला एवं भनुपुरा क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान ग्रामीणों को बताया गया कि बिना कारण ट्रेन की चेन पुलिंग करना गंभीर अपराध है। इससे यात्रियों की जान को खतरा हो सकता है। ऐसे मामलों में दोषियों के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की जाती है। उन्होनें बताया कि रेलवे ट्रैक को अवैध रूप से पार न करें। ट्रैक पर गंदगी न फैलाएं। लाइनाें के पास स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। मवेशियों को रेलवे ट्रैक से दूर रखें, ताकि दुर्घटनाओं की आशंका को कम किया जा सके। रेलवे संपत्ति की सुरक्षा और यात्रियों की सुरक्षा सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। थोड़ी सी लापरवाही बड़े हादसे का कारण बन सकती है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति व आपातकाल की स्थिति में तुरंत रेलवे प्रशासन या आरपीएफ को सूचना दें। इस दौरान एएसआई कर्मवीर सिंह सहित ग्रामीण मौजूद रहे ।
विज्ञापन
विज्ञापन
