{"_id":"69308938d5e47e58930adb67","slug":"bike-riding-miscreants-snatched-rs-91000-from-a-grocery-businessman-kasganj-news-c-175-1-agr1054-140341-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kasganj News: किराना कारोबारी से 91 हजार छीन ले गए बाइक सवार बादमाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kasganj News: किराना कारोबारी से 91 हजार छीन ले गए बाइक सवार बादमाश
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Updated Thu, 04 Dec 2025 12:32 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कासगंज। सोरोंजी कोतवाली क्षेत्र में 12 नवंबर की रात दुकान बंद करके गांव जा रहे किराना कारोबारी से तीन अज्ञात बाइक सवार झपट्टा मारकर बैग छीनकर ले गए। बैग में 91 हजार रुपये की नकदी व अन्य सामान रखा हुआ था। पुलिस ने तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
गांव चंदनपुर घटियारी निवासी जितेंद्र सिंह गांव सलेमपुर बीबी में थोक किराना स्टोर चलाते है। उन्होंने बताया कि 12 नवंबर रात करीब 8 बजे अपनी दुकान बद करके घर गांव चंदनपुर जा रहे थे। आरोप है कि गांव ढावराबाद के पास पीछे की ओर से आ रहे दो बाइरों पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनके कंधे पर टंगा बैग छीन लिया। धक्का लगने से वह जमीन पर गिरकर घायल हो गए। उन्होंने बताय कि थैले में 91000 रुपये नकद और पांच दुकानों की चाबी व कागजात रखे थे। आरोपी जान से मारने की धमकी देते भोगपुर वाली माता की ओर जाने वाले मार्ग से भाग गए।। पूरी घटना मंदिर पर लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। इस दौरान वहां से गुजर रही पुलिस की आपातकालीन हेल्प लाइन नंबर 112 को उसने आवाज लागई। पुलिस अपने साथ ले गई और उसका चिकित्सीय परीक्षण कराया। मामले में कारोबारी ने तीन अज्ञात के खिलाफ 2 दिसंबर को पुलिस को तहरीर दी। सदर सीओ आंचल चौहान ने बताया कि किराना कारोबारी की तहरीर पर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। सीसी टीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Trending Videos
गांव चंदनपुर घटियारी निवासी जितेंद्र सिंह गांव सलेमपुर बीबी में थोक किराना स्टोर चलाते है। उन्होंने बताया कि 12 नवंबर रात करीब 8 बजे अपनी दुकान बद करके घर गांव चंदनपुर जा रहे थे। आरोप है कि गांव ढावराबाद के पास पीछे की ओर से आ रहे दो बाइरों पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनके कंधे पर टंगा बैग छीन लिया। धक्का लगने से वह जमीन पर गिरकर घायल हो गए। उन्होंने बताय कि थैले में 91000 रुपये नकद और पांच दुकानों की चाबी व कागजात रखे थे। आरोपी जान से मारने की धमकी देते भोगपुर वाली माता की ओर जाने वाले मार्ग से भाग गए।। पूरी घटना मंदिर पर लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। इस दौरान वहां से गुजर रही पुलिस की आपातकालीन हेल्प लाइन नंबर 112 को उसने आवाज लागई। पुलिस अपने साथ ले गई और उसका चिकित्सीय परीक्षण कराया। मामले में कारोबारी ने तीन अज्ञात के खिलाफ 2 दिसंबर को पुलिस को तहरीर दी। सदर सीओ आंचल चौहान ने बताया कि किराना कारोबारी की तहरीर पर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। सीसी टीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों की तलाश की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन