सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kasganj News ›   Death of maternal uncle and two nephewselderly mother fainted after seeing funeral procession of son and broth

UP: दो जवान बेटे और भाई की मौत...मदर्स-डे पर इस मां को मिली ऐसी खबर, पलभर में उजड़ गईं खुशियां

संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Mon, 12 May 2025 01:50 PM IST
विज्ञापन
सार

कासगंज में हुए दर्दनाक हादसे में बुजुर्ग महिला के दोनों बेटे और भाई की मौत हो गई। ये खबर मिलने के बाद बुजुर्ग मां बेसुध हो गई। आठ साल पहले बीमारी से पति की मौत के बाद बेटे ही उसके जीने का सहारा बचे थे।
 

Death of maternal uncle and two nephewselderly mother fainted after seeing funeral procession of son and broth
दो जवान बेटे और भाई की मौत - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
loader

विस्तार
Follow Us

कासगंज में मदर्स-डे के मौके पर मां अंगूरी देवी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा । 8 साल पहले पति की बीमारी से मौत हो जाने के बाद जो बेटे मेहनत मजदूरी करके अपनी मां का ध्यान रख रहे थे। सड़क हादसे में पल भर में ही उन बेटों को मां से छीन लिया। दोनों बेटों व भाई की एक साथ मौत ने उन्हें झकझोर दिया। बुढ़ापे की लाठी टूट जाने से मां सदमे है।
Trending Videos



 

जनपद अलीगढ़ थाना गांधी पार्क के आंबेडकर कालौनी छावनी निवासी अंगूरी देवी के पति अतर सिंह की 8 साल पहले बीमारी के चलते मौत हो गई। पति के जीवित रहते बेटी अनीता व सीमा की शादी हो चुकी थी। पिता की मौत के बाद रवेंद्र और गजेंद्र पर मां और बहन की जिम्मेदारी आ गई। दोनों भाइयों ने जैसे-तैसे मेहनत मजदूरी कर बहन गीता की शादी की। दोनों भाइयों ने अपनी शादी भी नहीं की। पड़ोस में रहने वाले चेतन और अनिल ने बताया कि दोनों भाई काफी सीधे स्वभाव के थे।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

मां को बुलाने आ रहे थे दोनों भाई
मां अंगूरी देवी शुक्रवार को मायके सोरोंजी के गांव गंगागढ़ में बीमार भतीजी सलोनी पुत्री रामजीत को देखने के लिए आईं थीं। गांव प्रहलादपुर पर बस से उतरते समय उनके पैर में चोट लग गई। इसके चलते दोनों बेटे शनिवार को उन्हें बुलाने के लिए आ रहे थे।

 

चार बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
सड़क हादसे में मृतक रामजीत के दिल्ली के मंडावली में मजदूरी करता था। वह शनिवार को दिल्ली से बीमार बेटी के देखने के लिए गांव आ रहा था। भाई चरन सिंह ने बताया कि भांजों के साथ आने के लिए वह सोरों गेट पर रुक गया। उसके चार बच्चे हैं। बेटी सलोनी (18), वीनेश (14) और बेटा हरिओम (17), अरुण (10) का है। पिता की मौत के बाद चारों बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। पत्नी संगीता व अन्य परिजन का रो-रोकर बुरा हाल था। वह पति को याद कर बार-बार बेहोश हो रही थी। परिजन और महिलाएं ढांढस बंधा रहे थे।

 

11 दिन में 9 लोगों की हो चुकी है मौत
3 मई -बस ने बाइक सवार पिता-पुत्री को मारी टक्कर, पुत्री की मौत
5 मई-बिलराम कस्बा में ईदगाह के समीप वाहन की टक्कर से युवक की मौत
6 मई-मैक्स पलटने से श्रद्धालु महिला व किशाेर की मौत,16 घायल
10 मई -वाहन की टक्कर से युवक की मौत,अमांपुर मार्ग पर गल्ला मंडी के समीप हुआ हादसा
10 मई -बाइक से गिरकर महिला की मौत
11 मई-सोरों गेट पुलिस चौकी के समीप कैंटर से कुचलकर मामा व दो भांजों की मौत


 

मुख्यमंत्री ने जताई मृतकों के परिजन के प्रति संवेदना
सड़क हादसे में मामा व दो भांजों की मौत को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर मृतकों के परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed