UP: प्रेमिका के घर पर युवक की मौत, सूचना पर पहुंचे परिजन... लड़की इस हाल में मिली; पूरा परिवार भाग निकला
भाई और मां के घर से कहीं जाने पर प्रेमिका ने युवक को अपने घर बुला लिया। इसके बाद उसकी लाश मिलने से पूरे गांव में खलबली मच गई। घटना के बाद प्रेमिका का परिवार घर पर ताला लगाकर भाग निकला।

विस्तार
यूपी के कासगंज ढोलना थाना क्षेत्र के गांव रहमतपुर माफी में प्रेमिका के घर पर मिली युवक की लाश मामले में नया खुलासा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि युवक के परिजन सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे तो प्रेमिका उसके शव के पास बैठी थी। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने विवाद की स्थिति बनती देख उसे मौके से हटाया। उसके घर में प्रेमिका के अलावा उसका भाई और मां रहते हैं। पिता का कोरोना काल में निधन हो चुका है। बताया जा रहा है कि भाई और मां के घर से कहीं जाने पर प्रेमिका ने युवक को अपने घर बुला लिया। इसके बाद उसकी लाश मिलने से पूरे गांव में खलबली मच गई। घटना के बाद प्रेमिका का परिवार घर पर ताला लगाकर भाग निकला।

युवक के परिजन ने युवती और उसके घर वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गांव रहमतपुर माफी निवासी लोकेंद्र (24) पुत्र रमेश बीएससी का छात्र था। वह शादी-विवाह में स्टेज सजाने का काम करता था। उसका गांव की ही एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।
शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे लोकेंद्र को उसकी प्रेमिका ने मिलने के लिए अपने घर बुलाया। लोकेंद्र के भाई कुंवर प्रकाश का कहना है कि दोपहर करीब 12 बजे उसकी प्रेमिका ने फोन करके जानकारी दी कि लोकेंद्र ने उसके घर में फंदा लगा तक खुदकुशी कर ली है।
फॉरेंसिक टीम ने भी जुटाए साक्ष्य
जानकारी, पाकर तत्काल युवक के परिजन के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां उसका शव फंदे से लटका मिला। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घटना की जानकारी होने पर सीओ सदर आंचल चौहान ने पहुंचकर मौका मुआयना किया। युवक के परिजन और ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।
युवक का शव प्रेमिका के घर में फंदे पर लटका मिला है। परिजन ने प्रेमिका समेत उसके घरवालों पर हत्या के आरोप लगाए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है। - आंचल चौहान, सीओ सदर
पुलिस को पोर्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
सीओ सदर आंचल चौहान ने बताया कि पुलिस जब मौके पर पहुंची तो शव फंदे से उतारा जा चुका था। शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी।