{"_id":"695e98ed1df8c67e0c00d871","slug":"message-given-to-not-drive-at-high-speed-kasganj-news-c-175-1-agr1054-141860-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kasganj News: तेज गति में वाहन नहीं चलाने का दिया संदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kasganj News: तेज गति में वाहन नहीं चलाने का दिया संदेश
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Updated Wed, 07 Jan 2026 11:03 PM IST
विज्ञापन
फोटो15राज कोल्ड स्टोर पर बाइक सवार को यातायात नियमाें के बारे में जानकारी देते एआरटीओ व छात्र
विज्ञापन
कासगंज। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत बुधवार को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान स्वयंसेवी संगठनों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के छात्र-छात्राओं ने तेज गति और नशे में वाहन नहीं चलाने का संदेश दिया और लोगों को सुरक्षित यातायात के लिए प्रेरित किया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राम प्रकाश मिश्र के नेतृत्व में राज कोल्ड स्टोर तिराहा पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इसमें एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने राज कोल्ड स्टोर से सोरों गेट तक जागरूकता रैली निकाली और लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। रैली के दौरान वाहन चालकों को तेज गति और नशे में वाहन नहीं चलाने का संदेश दिया गया।कार्यक्रम के दौरान बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों तथा बिना सीट बेल्ट चारपहिया वाहन चालकों को रोककर उन्हें यातायात नियमों की जानकारी दी गई। एआरटीओ राम प्रकाश मिश्र ने बताया कि कोहरे के मौसम में वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतना आवश्यक है। उन्होंने सरकार की उस योजना की जानकारी दी, जिसके तहत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की समय पर सहायता करने वाले ‘राहवीर’ को 25 हजार रुपये की पुरस्कार राशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाता है। साथ ही कैशलेस योजना के अंतर्गत दुर्घटना में घायल व्यक्ति का जनपद के किसी भी अस्पताल में 1.50 लाख रुपये तक का निःशुल्क उपचार कराया जा सकता है।
यातायात सीओ अमित कुमार ने बताया कि वाहन चलाते समय नशे का सेवन न करें, तेज गति से वाहन न चलाएं, मोबाइल फोन का प्रयोग न करें और वाहन को गलत तरीके से पार्क न करें। इस दौरान टीएसआई लक्ष्मण सिंह, अंकित कौशल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Trending Videos
यातायात सीओ अमित कुमार ने बताया कि वाहन चलाते समय नशे का सेवन न करें, तेज गति से वाहन न चलाएं, मोबाइल फोन का प्रयोग न करें और वाहन को गलत तरीके से पार्क न करें। इस दौरान टीएसआई लक्ष्मण सिंह, अंकित कौशल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन