{"_id":"695b8909d8c1be4ab605246a","slug":"mother-killed-her-daughter-in-kasganj-2026-01-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: समधी के साथ मिलकर बेटी को मार डाला...मां इसलिए बनी कातिल, दामाद को पहुंचा दिया हवालात; जानें पूरा मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: समधी के साथ मिलकर बेटी को मार डाला...मां इसलिए बनी कातिल, दामाद को पहुंचा दिया हवालात; जानें पूरा मामला
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Published by: अरुन पाराशर
Updated Mon, 05 Jan 2026 03:19 PM IST
विज्ञापन
सार
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक मां ने अपनी शादीशुदा बेटी की समधी के साथ मिलकर हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस में शिकायत कर दामाद को हवालात पहुंचा दिया। अब मामले में पुलिस ने चाैंकाने वाला खुलासा किया है।
Crime demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कासगंज में बीते 26 दिसंबर को सुन्नगढ़ी थाना क्षेत्र में सड़क किनारे मिले महिला के शव की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया। महिला हत्या उसकी सगी मां ने अपने एक रिश्तेदार (समधी) के साथ मिलकर की थी क्योंकि दोनों के अवैध रिश्ते की जानकारी उसे हो गई थी। हत्या से पहले आरोपियों ने महिला को भांग वाली चाऊमीन खिलाई, फिर मां के प्रेमी ने उससे दुष्कर्म किया और गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि महिला के शव के पास से एक पर्ची मिली थी, जिससे उसकी शिनाख्त की गई थी। महिला की मां ने दामाद और ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मां का आरोप था कि महिला को उसका पति 25 दिसंबर की शाम पांच बजे मायके से ससुराल ले गया और रास्ते में उसकी हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल नंबर के सीडीआर खंगाले तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।
Trending Videos
एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि महिला के शव के पास से एक पर्ची मिली थी, जिससे उसकी शिनाख्त की गई थी। महिला की मां ने दामाद और ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मां का आरोप था कि महिला को उसका पति 25 दिसंबर की शाम पांच बजे मायके से ससुराल ले गया और रास्ते में उसकी हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल नंबर के सीडीआर खंगाले तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच में पता चला कि महिला काे मायके में छोड़कर पति दोपहर में ही अकेले घर लौट गया था। शाम को पांच बजे उसकी लोकेशन अपने घर के आसपास मिली। महिला की मां के झूठ बोलने पर पुलिस का शक उसकी ओर गया। पुलिस ने सीडीआर खंगाली तो पता चला कि महिला की मां घटना वाली रात पूरे समय एक नंबर पर बात कर रही थी। पुलिस ने उस नंबर को ट्रेस किया तो वह उसके समधी का निकला।
घटना के समय मृतका की मां के समधी की लोकेशन सुन्नगढ़ी थाना क्षेत्र में मिलने पर पुलिस का शक और गहरा गया। इसके बाद पुलिस ने मृतका मां को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस को बताया कि उसके अपने समधी के साथ अवैध संबंध हैं। उसकी बेटी को इस बात की जानकारी हो गई थी और वह विरोध कर रही थी। वह अपने पति को इस बारे में बताने की धमकी देती थी इसलिए उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बेटी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
घटना के समय मृतका की मां के समधी की लोकेशन सुन्नगढ़ी थाना क्षेत्र में मिलने पर पुलिस का शक और गहरा गया। इसके बाद पुलिस ने मृतका मां को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस को बताया कि उसके अपने समधी के साथ अवैध संबंध हैं। उसकी बेटी को इस बात की जानकारी हो गई थी और वह विरोध कर रही थी। वह अपने पति को इस बारे में बताने की धमकी देती थी इसलिए उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बेटी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
बेटी की हत्या कर उसके पति को दहेज उत्पीड़न में फंसाने का प्लान बनाया ताकि उससे भी धन की उगाही की जा सके। तय योजना के मुताबिक, आरोपी रिश्तेदार 25 दिसंबर को अपनी प्रेमिका की बेटी को घर से साथ लेकर निकला। रास्ते में उसे चाऊमीन में भांग मिलाकर खिलाई। नशा होने पर उससे दुष्कर्म किया फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद सारे जेवर निकालकर सड़क किनारे फेंक दिया और मृतका के हाथ में किसी व्यक्ति से एक पर्ची लिखवाकर थमा दी ताकि उसकी शिनाख्त हो सके। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में उपयोग की गई बाइक और महिला के जेवर बरामद कर लिए हैं।
पुलिस ने बढ़ाईं धाराएं, पति को छोड़ा
पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर आरोपी मां की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी से दहेज हत्या की धारा हटाकर हत्या, दुष्कर्म और साजिश समेत अन्य गंभीर धाराएं जोड़ दी गई हैं। घटना के खुलासे के बाद गिरफ्तार पति को छोड़ दिया गया है।
ये भी पढ़ें-UP School Closed: स्कूलों की छुट्टी का नया आदेश...बंद रहेंगे 12वीं तक के विद्यालय, जानें कब खुलेंगे
पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर आरोपी मां की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी से दहेज हत्या की धारा हटाकर हत्या, दुष्कर्म और साजिश समेत अन्य गंभीर धाराएं जोड़ दी गई हैं। घटना के खुलासे के बाद गिरफ्तार पति को छोड़ दिया गया है।
ये भी पढ़ें-UP School Closed: स्कूलों की छुट्टी का नया आदेश...बंद रहेंगे 12वीं तक के विद्यालय, जानें कब खुलेंगे