कासगंज। पुलिस ने सोमवार को घी तस्करों को गिरफ्तार करते हुए ग्वालियर का नकली जीएसटी बिल बरामद किया। जांच में लगभग 9 लाख रुपये कीमत के नकली घी का पता चला है। दोनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
पुलिस और एसओजी सर्विलांस टीम ने सलेमपुर रोड पर चेकिंग के दौरान मैक्स पिकअप और एक कैंटर गाड़ी में रखे 35 ड्रम और 14 टीन में कुल 7,210 किलो नकली घी पकड़ा था। पुलिस ने नकली घी के साथ गांव हरनामपुर निवासी अवनीश और एटा जिले में थाना कोतवाली सिटी के चिलासनी निवासी अवनीश उर्फ अजीत को गिरफ्तार किया। बरामद घी की अनुमानित कीमत लगभग 9 लाख रुपये बताई जा रही है।
सहायक आयुक्त खाद्य आनंद देव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल गंगवार और ओमवीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर सैंपल भरने की कार्रवाई की। घी के सैंपल जांच को प्रयोगशाला भेजे गए है। साथ ही जीएसटी विभाग के सीटीओ अमित ने जांच की। जांच में पता चला कि ग्वालियर का जीएसटी बिल नकली है।
अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि दोनों आरोपी नकली देसी घी का कारोबार करते थे। पुलिस अब इस बात की गंभीरता से जांच कर रही है कि यह नकली घी कहां से लाया जाता है और कहां-कहां बेचा जाता है?, इसकी पूरी जांच की जा रही है। आरोपियों के पास से मिले नकली जीएसटी बिल के आधार पर आगे की जांच जारी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।