{"_id":"695e9bc6fdc3df822a007e1f","slug":"wife-hanged-herself-to-death-after-her-mobile-was-snatched-kasganj-news-c-175-1-kas1003-141877-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kasganj News: मोबाइल छीना तो पत्नी ने फंदा लगाकर दी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kasganj News: मोबाइल छीना तो पत्नी ने फंदा लगाकर दी जान
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Updated Wed, 07 Jan 2026 11:15 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कासगंज। गांव कुरामई में बुधवार को महिला का शव फंदे पर लटका मिला। महिला मंगलवार की रात किसी से फोन पर बात कर रही थी। इसे लेकर पति से उसकी कहासुनी हो गई थी। पति ने उससे मोबाइल छीन लिया जिसके बाद गुस्से में जान दे दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव कुरामई निवासी किशोरीलाल ई-रिक्शा चालक हैं। चार साल पहले उनकी शादी डिंपल (28) से हुई थी। डिंपल का शव बुधवार को घर के कमरे में फंदे से लटका मिला। शव साड़ी के फंदे के सहारे पंखे से लटका हुआ था। महिला की मौत से घर में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर सदर कोतवाली से पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस को पूछताछ में परिजन ने बताया कि महिला मंगलवार की रात किसी से मोबाइल पर बात कर रही थी। इसे लेकर पति से उसकी कहासुनी हो गई। पति ने महिला से मोबाइल फोन ले लिया तो उसमें विवाद हो गया। इसी बात पर नाराज होकर उसने बुधवार को जान दे दी। पुलिस के मुताबिक, महिला की यह दूसरी शादी थी। पहले पति की मौत के बाद उसने अपने देवर किशोरीलाल से विवाह किया था। उनके चार बच्चे हैं। पहले पति से दो और दूसरे पति से दो बच्चे हैं।
Trending Videos
गांव कुरामई निवासी किशोरीलाल ई-रिक्शा चालक हैं। चार साल पहले उनकी शादी डिंपल (28) से हुई थी। डिंपल का शव बुधवार को घर के कमरे में फंदे से लटका मिला। शव साड़ी के फंदे के सहारे पंखे से लटका हुआ था। महिला की मौत से घर में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर सदर कोतवाली से पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस को पूछताछ में परिजन ने बताया कि महिला मंगलवार की रात किसी से मोबाइल पर बात कर रही थी। इसे लेकर पति से उसकी कहासुनी हो गई। पति ने महिला से मोबाइल फोन ले लिया तो उसमें विवाद हो गया। इसी बात पर नाराज होकर उसने बुधवार को जान दे दी। पुलिस के मुताबिक, महिला की यह दूसरी शादी थी। पहले पति की मौत के बाद उसने अपने देवर किशोरीलाल से विवाह किया था। उनके चार बच्चे हैं। पहले पति से दो और दूसरे पति से दो बच्चे हैं।