{"_id":"69613b73cdb2faaab505e177","slug":"the-family-created-a-ruckus-by-placing-the-body-of-the-youth-in-nagla-banjara-kasganj-news-c-25-1-agr1063-961457-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kasganj News: नगला बंजारा में युवक का शव रखकर परिजन ने किया हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kasganj News: नगला बंजारा में युवक का शव रखकर परिजन ने किया हंगामा
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Updated Fri, 09 Jan 2026 11:01 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कासगंज। गुजरात के कच्छ में मजदूरी करने गए नगला बंजारा के युवक की तीन पहले मौत हो गई। गांव में शव पहुंचने के बाद परिजन दोबारा से पोस्टमार्टम कराने की मांग पर अड़ गए। गांव में शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस के समझाने पर शव का दाह संस्कार किया।ढोलना के गांव नगला बंजारा निवासी रामबाबू (40) पुत्र रायसिंह मध्यप्रदेश में पत्नी व बच्चों के साथ रहता था। वहां से दोस्तों के साथ गुजरात के कच्छ में मजदूरी करने गया था। परिजन को उसकी मौत के बारे में बृहस्पतिवार को सूचना मिली थी। परिजन मौके पर पहुंच गए और शुक्रवार को गांव में उसका शव लेकर दोपहर को पहुंचे। मृतक के भाई सुनील का आरोप है कि दोस्तों ने मौत के बारे में सही जानकारी नहीं दी थी। उसकी मौत से आक्रोशित परिजन ने गांव में शव रखकर हंगामा किया। परिजन दोबारा से पोस्टमार्टम कराने की मांग कर रहे थे। किसी ने फोन कर इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने लोगों को समझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद उन्होंने शव का दाह संस्कार किया। उसकी मौत के बाद पत्नी पिंकी सहित अन्य परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। सदर सीओ आंचल चौहान ने बताया कि मृतक के परिजन ने शव रखकर गांव में हंगामा कर दोबारा से पोस्टमार्टम की मांग कर रहे थे। उन्हें समझाकर शव का दाह संस्कार कराया गया है।
Trending Videos