{"_id":"69613c5434c13a492e07a3b1","slug":"education-is-an-endowment-no-one-can-steal-it-kasganj-news-c-25-1-agr1063-961458-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kasganj News: 'शिक्षा अक्षय निधि, इसे कोई चुरा नहीं सकता'","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kasganj News: 'शिक्षा अक्षय निधि, इसे कोई चुरा नहीं सकता'
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Updated Fri, 09 Jan 2026 11:05 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सिढ़पुरा। गांव नगला बरी जलीलपुर साक्षी धाम स्थित वीरांगना अवंतीबाई कन्या इंटर कॉलेज में शुक्रवार को उन्नाव के सांसद डॉ. स्वामी सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज पहुंचे। उन्होंने कॉलेज की शैक्षणिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साक्षी महाराज ने शैक्षिक संसाधनों, कक्षाओं की स्थिति, स्वच्छता और अनुशासन का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र और समाज के उज्ज्वल भविष्य के लिए छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर वातावरण प्रदान करना सबकी साझा जिम्मेदारी है। विद्यालय के वंदना सत्र के दौरान छात्राओं को संबोधित करते हुए सांसद ने शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षा एक ऐसी अक्षय निधि है जिसे कोई चुरा नहीं सकता। विद्या से ही व्यक्ति के भीतर विनम्रता आती है और एक विद्वान व्यक्ति का हर स्थान पर सम्मान होता है। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे कठिन परिश्रम, अनुशासन और नैतिक मूल्यों को जीवन में उतारें, ताकि वे भविष्य में देश और समाज का नाम रोशन कर सकें। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ओमप्रकाश, जयप्रकाश, प्राचार्य डॉ. हरिविलाश, सचिन कुमार, महेश वर्मा, अरविंद कुमार, योगेश कुमार, अमन कुमार आदि मौजूद रहे।
Trending Videos