{"_id":"69613ab4be13a987cf0322bb","slug":"the-closure-of-64-public-service-centers-has-created-panic-among-the-operators-kasganj-news-c-25-1-agr1063-961453-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kasganj News: 64 जन सेवा केंद्र बंद होने से संचालकों में खलबली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kasganj News: 64 जन सेवा केंद्र बंद होने से संचालकों में खलबली
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Updated Fri, 09 Jan 2026 10:58 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कासगंज। जनपद में संचालित 2057 कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के लिए तय नियमों का पालन न करने पर जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के निर्देश पर नियमों की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत 64 जन सेवा केंद्रों को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। इससे संचालकों में खलबली मच गई है। सीएससी जिला प्रबंधक सुशील कुमार ने बताया कि प्रत्येक सीएससी और ई-डिस्ट्रिक्ट केंद्र पर आधिकारिक बैनर व ब्रांडिंग, केंद्र संचालक की ई-केवाईसी, पुलिस सत्यापन, आवश्यक बोर्ड और रेट लिस्ट का होना अनिवार्य है। इन नियमों का पालन कराने के लिए अभियान शुरू किया गया है। जिला प्रबंधक के अनुसार जिन केंद्रों पर आवश्यक बोर्ड और रेट लिस्ट नहीं पाई गई, उन्हें बंद किया गया है। अब तक 64 केंद्रों पर कार्रवाई की गई है।
Trending Videos