{"_id":"69613c37f87b0c481d0d045c","slug":"no-trace-of-etah-youth-missing-in-hazara-canal-kasganj-news-c-25-1-agr1063-961460-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kasganj News: हजारा नहर में लापता एटा के युवक का नहीं लगा सुराग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kasganj News: हजारा नहर में लापता एटा के युवक का नहीं लगा सुराग
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Updated Fri, 09 Jan 2026 11:04 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कासगंज। नदरई हजारा पुल से बृहस्पतिवार दोपहर एटा के युवक ने नहर में छलांग लगा दी थी। फ्लड यूनिट और गोताखोरों की टीम ने शुक्रवार को मोटर बोट से युवक की नहर में तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। नदरई हजारा पुल पर बृहस्पतिवार की दोपहर एक युवक बाइक से पहुंचा था। युवक ने अचानक बाइक हजारा नहर पुल पर खड़ी करके नहर में छलांग लगा दी थी। युवक नहर में लापता हो गया था। पुलिस ने पुल पर खड़ी युवक की बाइक की जांच की तो वह एटा जिले में सदर कोतवाली के मोहल्ला कोट नगला के रहने वाले कासिम पुत्र शाहिद अहमद की निकली थी। तब पुलिस ने एटा में रहने वाले उसके परिजन से संपर्क किया था। परिजन ने उसकी शिनाख्त कबीर (17) पुत्र कासिम के रूप में की थी। उसके चचेरे भाई शाहरुख खान ने बताया था कि कबीर बृहस्पतिवार की सुबह घर से दुकान खोलने के लिए बाइक से निकला था। गोताखोर और फ्लड यूनिट की टीम ने शुक्रवार को हजारा नहर में युवक की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया। मोटर बोट के जरिये नहर में उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। उसके लापता होने से परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। सीओ सदर आंचल चौहान ने बताया कि हजारा नहर में कूदने से लापता युवक की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन उसका कोई पता नहीं लग सका।
Trending Videos