{"_id":"69613b0b65d4682f4f0ea084","slug":"pre-board-exams-begin-today-with-40000-candidates-expected-to-appear-kasganj-news-c-25-1-agr1063-961454-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kasganj News: प्री-बोर्ड परीक्षाएं आज से, 40 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kasganj News: प्री-बोर्ड परीक्षाएं आज से, 40 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Updated Fri, 09 Jan 2026 10:59 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कासगंज। जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्री-बोर्ड परीक्षाएं शनिवार से शुरू होने जा रही हैं। 24 जनवरी तक आयोजित परीक्षा में 40 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। विभाग ने परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी करने का दावा किया हैं। जिले के 269 माध्यमिक स्कूलों में हाईस्कूल में 21717 तथा इंटर में 18645 बोर्ड परीक्षा में शामिल होने है। परीक्षा सुबह 10:45 से दोपहर 2:00 बजे तक होगी। पहले दिन इंटर के परीक्षार्थियों की हिंदी की परीक्षा होनी है। परीक्षा के लिए बोर्ड परीक्षा 2025 में आए रिजर्व प्रश्नपत्रों से होनी है। विद्यालयों को उपलब्ध करा दिया गया है। प्री-बोर्ड परीक्षाओं का उद्देश्य छात्रों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए मानसिक रूप से तैयार करना और अभ्यास कराना है। जिले के सभी राजकीय, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा का आयोजन बोर्ड परीक्षा के पैटर्न के अनुसार किया जाएगा, ताकि छात्रों को वास्तविक परीक्षा जैसा अनुभव मिल सके। जिला विद्यालय निरीक्षक जगदीश प्रसाद शुक्ला ने बताया कि प्री-बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन करने के लिए कार्यक्रम निर्धारित हो चुका है। सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पारदर्शी तरीके से परीक्षा आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।
Trending Videos