{"_id":"695e9b2e697fb0abdf0cf7c8","slug":"secretary-assaulted-and-vandalized-during-fertilizer-distribution-kasganj-news-c-175-1-kas1003-141889-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kasganj News: खाद वितरण के दौरान सचिव के साथ मारपीट, तोड़फोड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kasganj News: खाद वितरण के दौरान सचिव के साथ मारपीट, तोड़फोड़
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Updated Wed, 07 Jan 2026 11:13 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
ढोलना (कासगंज)। बी-पैक्स बिलराम समिति के सचिव ने खाद वितरण के दौरान एक युवक पर मारपीट और तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है। सचिव ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि युवक नशे की हालत में लाइन से हटकर अलग खाद देने का दवाब बना रहा था। मना करने पर समिति कार्यालय में घुसकर दस्तावेज फाड़ दिए। मामले की शिकायत सहायक निबंधक सहकारिता से की है। बी-पैक्स बिलराम समिति में वीरपाल पुत्र कन्हैयालाल सचिव हैं। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह मंगलवार को समिति पर खाद का वितरण कर रहे थे। दोपहर करीब 3:00 बजे गांव रहमतपुर माफी निवासी एक युवक शराब के नशे में वहां पहुंचा और लाइन से अलग हटकर खाद देने का दबाव बनाने लगा। मना करने पर उसने गाली-गलौज की।उनका आरोप है कि शाम करीब 4:30 बजे आरोपी युवक अपने चार-पांच अन्य साथियों के साथ दोबारा समिति पर पहुंचा। सभी आरोपी गेट की कुंडी तोड़कर जबरन कार्यालय में घुस आए और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। मेज पर रखी बकाया सूची को भी फाड़ दिया। वहां मौजूद पल्लेदार अशोक कुमार और प्रमोद कुमार ने बीच-बचाव किया। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एआर-कोऑपरेटिव महेंद्र सिंह ने बताया कि समिति के सचिव से मारपीट के मामले को जिलाधिकारी के संज्ञान में लाया गया है।
Trending Videos