{"_id":"695fe65a8db1ee46fd07a091","slug":"family-members-upset-over-inter-caste-love-marriage-attacked-the-couple-kasganj-news-c-25-1-agr1063-960688-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kasganj News: अंतरजातीय प्रेम विवाह से नाराज परिजन ने दंपती पर किया हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kasganj News: अंतरजातीय प्रेम विवाह से नाराज परिजन ने दंपती पर किया हमला
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Updated Thu, 08 Jan 2026 10:46 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कासगंज। अंतरजातीय प्रेम विवाह से नाराज परिजन ने बीच सड़क पर बेटे और बहू पर हमला कर दिया। महिला ने सदर कोतवाली में ससुराल के छह सदस्यों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसका आरोप है कि हमले में पति का हाथ टूट गया। गली जौरा-बौरा नदरई गेट निवासी प्रतिमा रानी ने सदर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि किशन कुमार के साथ अंतरजातीय विवाह किया था। उनका आरोप है कि शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले रंजिश मानने लगे। उन्हें जान से मारने की धमकी देते हैं। 3 जनवरी को दोपहर करीब 12:45 बजे वह पति के साथ किसी काम से बाहर जा रही थी, तभी पहले से घात लगाकर बैठे ससुरालियों ने घेर लिया। आरोपी शिवचरन, जगदीश, मुकेश, जशोदा, रेनू और अर्जुन ने लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। उनके पति के हाथ की हड्डी टूट गई। किसी तरह दोनों ने भागकर जान बचाई। महिला का आरोप है कि इससे पहले 21 नवंबर 2019 को भी आरोपियों ने जान से मारने का प्रयास किया था, जिसकी प्राथमिकी सदर कोतवाली में दर्ज है। सीओ सदर आंचल चौहान ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
Trending Videos