{"_id":"695fe5f6e8739e097709a623","slug":"the-coldest-night-of-the-season-the-mercury-dropped-to-4-degrees-kasganj-news-c-25-1-agr1063-960685-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kasganj News: सीजन की सबसे ठंडी रात, पारा 4 डिग्री तक लुढ़का","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kasganj News: सीजन की सबसे ठंडी रात, पारा 4 डिग्री तक लुढ़का
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Updated Thu, 08 Jan 2026 10:44 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कासगंज। जनपद में बुधवार को इस मौसम की सबसे ठंडी रात रही। देर रात तापमान गिरकर 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, इससे ठंड का असर और तेज हो गया। रात से ही घना कोहरा छा गया, इसके कारण दृश्यता काफी कम रही और वाहन चालकों को भारी परेशानी हुई। बृहस्पतिवार को दोपहर करीब तीन बजे सूरज निकलने के बाद लोगों को कुछ देर के लिए गलन से राहत मिली। रात करीब 10 बजे कोहरे ने दस्तक दी। कोहरा इतना घना था कि कुछ ही दूरी पर दिखाई देना मुश्किल हो गया। देर रात पारा लुढ़ककर 4 डिग्री तक पहुंच गया और सुबह 7:30 बजे तक तापमान इसी स्तर पर बना रहा। सुबह के समय कोहरे के साथ तुषार भी गिरने लगा, इससे ठंड और गलन में इजाफा हो गया। दिनभर आसमान में बादल छाए रहे और ठंडी हवाएं चलती रहीं। इससे लोग ठिठुरते नजर आए। दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों और यात्रियों को आवागमन में काफी दिक्कतें झेलनी पड़ीं। कोहरे के कारण वाहन चालकों ने हेडलाइट और फॉग लाइट जलाकर बेहद धीमी गति से वाहन चलाए। दोपहर को अधिकतम तापमान भी केवल 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से काफी कम रहा।
Trending Videos