{"_id":"695fe6c1f9e6256fae08534b","slug":"prachi-saloni-and-mehak-brought-laurels-to-the-country-in-judo-kasganj-news-c-25-1-agr1063-960691-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kasganj News: जूडो में प्राची, सलोनी और महक ने किया नाम रोशन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kasganj News: जूडो में प्राची, सलोनी और महक ने किया नाम रोशन
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Updated Thu, 08 Jan 2026 10:47 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कासगंज। जिले के खिलाड़ियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। आगरा में आयोजित राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में जिले की तीन बेटियों प्राची, सलौनी और महक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया है। जिले में लौटने पर खिलाड़ियों का स्वागत किया गया।राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में मंडलीय टीम के साथ जिले से कुल 15 खिलाड़ी शामिल हुए थे, जिनमें 8 पुरुष और 7 महिला खिलाड़ी शामिल रहे। कड़े मुकाबलों के बीच जिले प्राची, सलोनी और महक ने अपने-अपने भार वर्ग में दमदार खेल दिखाते हुए कांस्य पदक हासिल किया। उप क्रीडा अधिकारी हरफूल सिंह ने कहा कि यह उपलब्धि अन्य खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा बनेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में जिले के जूडो खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
Trending Videos