{"_id":"68dd5cc8c718a03de30b48cf","slug":"mukhtar-ansari-son-umar-ansari-released-from-kasganj-jail-2025-10-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: मुख्तार अंसारी का बेटा उमर जेल से रिहा, हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर 38 दिन बाद आया बाहर; परिवार संग रवाना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: मुख्तार अंसारी का बेटा उमर जेल से रिहा, हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर 38 दिन बाद आया बाहर; परिवार संग रवाना
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Published by: अरुन पाराशर
Updated Wed, 01 Oct 2025 10:24 PM IST
सार
उमर अंसारी पर आरोप है कि गैंगस्टर एक्ट में जब्त परिवार की जमीन को कोर्ट से छुड़ाने के लिए फर्जी दस्तावेज और मां के हस्ताक्षर किए थे। पुलिस ने उमर को 4 अगस्त को लखनऊ से गिरफ्तार किया था।
विज्ञापन
उमर अंसारी
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी की कासगंज जेल से रिहाई हो गई है। उमर अंसारी को हाईकोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट में जब्त जमीन को छुड़ाने के लिए अपनी मां के फर्जी हस्ताक्षर करने के मामले में पिछले दिनों जमानत दी थी। मंगलवार की शाम 7 बजकर 4 मिनट पर उमर अंसारी को कासगंज जेल से रिहा कर दिया गया। बताया जा रहा है कि उसे लेने के लिए विधायक भाई अब्बास अंसारी और भाभी कासगंज आए थे।
उमर अंसारी पर गाजीपुर के मोहम्मदाबाद थाने में मुकदमा दर्ज है। आरोप है कि उमर ने गैंगस्टर एक्ट में जब्त परिवार की जमीन को कोर्ट से छुड़ाने के लिए फर्जी दस्तावेज और मां के हस्ताक्षर किए थे। पुलिस ने उमर को 4 अगस्त को लखनऊ से गिरफ्तार किया था। 23 अगस्त को सुरक्षा कारणों से उसे गाजीपुर की जेल से कासगंज की पचलाना जेल में शिफ्ट किया गया था।
Trending Videos
उमर अंसारी पर गाजीपुर के मोहम्मदाबाद थाने में मुकदमा दर्ज है। आरोप है कि उमर ने गैंगस्टर एक्ट में जब्त परिवार की जमीन को कोर्ट से छुड़ाने के लिए फर्जी दस्तावेज और मां के हस्ताक्षर किए थे। पुलिस ने उमर को 4 अगस्त को लखनऊ से गिरफ्तार किया था। 23 अगस्त को सुरक्षा कारणों से उसे गाजीपुर की जेल से कासगंज की पचलाना जेल में शिफ्ट किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
यहां उसे हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया था। उमर ने जमानत के लिए हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। 19 सितंबर को हाईकोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट में जब्त जमीन को छुड़ाने के लिए मां के फर्जी हस्ताक्षर करने के मामले में उमर अंसारी की जमानत याचिका मंजूर कर ली थी।
करीब 38 दिनों तक कासगंज जेल में रहने के बाद मंगलवार की शाम उसकी रिहाई हो गई। इसके बाद विधायक भाई अब्बास अंसारी और भाभी उसे लेकर गाजीपुर रवाना हो गए। पचलाना जेल के डिप्टी जेलर रामदास यादव ने बताया कि उमर अंसारी को मंगलवार की शाम करीब 7 बजे रिहा कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें-UP: डीआरएम के बंगले पर लगाई झाड़ू...फिर ट्रेनों में चेक की टिकट, फर्जी टीटीई का हैरान कर देने वाला कारनामा
करीब 38 दिनों तक कासगंज जेल में रहने के बाद मंगलवार की शाम उसकी रिहाई हो गई। इसके बाद विधायक भाई अब्बास अंसारी और भाभी उसे लेकर गाजीपुर रवाना हो गए। पचलाना जेल के डिप्टी जेलर रामदास यादव ने बताया कि उमर अंसारी को मंगलवार की शाम करीब 7 बजे रिहा कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें-UP: डीआरएम के बंगले पर लगाई झाड़ू...फिर ट्रेनों में चेक की टिकट, फर्जी टीटीई का हैरान कर देने वाला कारनामा