{"_id":"693157bde6db686f270b0609","slug":"up-sir-teacher-on-blo-duty-dies-after-dengue-confirmation-in-kasganj-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"कासगंज: एसआईआर में लगे बीएलओ की मौत, फार्म जमा करते समय हुए बेहोश; उपचार के दौरान चली गई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कासगंज: एसआईआर में लगे बीएलओ की मौत, फार्म जमा करते समय हुए बेहोश; उपचार के दौरान चली गई जान
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 04 Dec 2025 03:13 PM IST
सार
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में एसआईआर में लगे एक बीएलओ की उपचार के दौरान मौत हो गई। 29 नवंबर को गणना प्रपत्र जमा करते समय वे बेहोश हो गए थे। उनका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था।
विज्ञापन
मृतक का फाइल फोटो
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
कासगंज जिले में एसआईआर में लगे शिक्षक की मौत हो गई। 29 नवंबर को प्रपत्र जमा करते समय शिक्षक बेहोश हो गए थे। फरीदाबाद हरियाणा में उनका इलाज चल रहा था। बताया गया है कि शिक्षक को डेंगू हुआ था।
शिक्षक रोहतास कुमार राजपूत निवासी आवास विकास कॉलाेनी कंपोजिट विद्यालय देवरी प्रहलादपुर में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात थे। विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान ( एसआईआर) में प्रहलादपुर गांव में भाग संख्या 132 में बीएलओ की ड़यूटी लगी थी। 29 नवंबर 2025 को गणना प्रपत्र एकत्रित करने के दौरान की अचानक तबीयत बिगड़ गई और बेहोश हो गए। परिजन उनको एकॉर्ड हॉस्पिटल फरीदाबाद में ले गए। जहां उनके डेंगू की पुष्टि हुई। इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई।
बीएसए सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि शिक्षक के बीमार हाेने पर उनके पुत्र का प्रार्थनापत्र मिलने पर रिलीव कर दिया गया था। वह पहले से किडनी रोग से पीड़ित थे। परिजन ने डेंगू से मौत होना बताया है।
Trending Videos
शिक्षक रोहतास कुमार राजपूत निवासी आवास विकास कॉलाेनी कंपोजिट विद्यालय देवरी प्रहलादपुर में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात थे। विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान ( एसआईआर) में प्रहलादपुर गांव में भाग संख्या 132 में बीएलओ की ड़यूटी लगी थी। 29 नवंबर 2025 को गणना प्रपत्र एकत्रित करने के दौरान की अचानक तबीयत बिगड़ गई और बेहोश हो गए। परिजन उनको एकॉर्ड हॉस्पिटल फरीदाबाद में ले गए। जहां उनके डेंगू की पुष्टि हुई। इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीएसए सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि शिक्षक के बीमार हाेने पर उनके पुत्र का प्रार्थनापत्र मिलने पर रिलीव कर दिया गया था। वह पहले से किडनी रोग से पीड़ित थे। परिजन ने डेंगू से मौत होना बताया है।