{"_id":"693087ee1c888f6d960a2548","slug":"youth-will-get-a-chance-to-showcase-their-talent-in-seven-disciplines-kasganj-news-c-175-1-sagr1032-140302-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kasganj News: सात विधाओं में युवाओं को प्रतिभा दिखाने का मिलेगा मौका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kasganj News: सात विधाओं में युवाओं को प्रतिभा दिखाने का मिलेगा मौका
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Updated Thu, 04 Dec 2025 12:26 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कासगंज। युवा कल्याण विभाग जिले की प्रतिभा को मंच देने के लिए 6 दिसंबर को युवा उत्सव का आयोजन करने जा रहा है। इसमें युवाओं को सात विधाओं में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। इसमें 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा प्रतिभाग कर सकेंगे।
प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी सौरभ सिंह ने बताया कि युवा उत्सव में प्रतिभागियों के लिए सात विधाएं निर्धारित की गई हैं। इनमें डेक्लेमेशन, कहानी लेखन, लोकनृत्य समूह, लोकगीत समूह, पेंटिंग, कविता लेखन और विज्ञान प्रदर्शनी शामिल हैं। युवा अपनी योग्यता और रुचि के अनुसार इनमें भाग लेकर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर सकेंगे। उत्सव में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को माई भारत पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य है। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। आयोजन के लिए द्रोपदी देवी जाजू बालिका इंटर कॉलेज को केंद्र बनाया गया है। अधिक जानकारी के लिए प्रतिभागी कार्यालय या 9675646496, 7906695783 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
Trending Videos
प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी सौरभ सिंह ने बताया कि युवा उत्सव में प्रतिभागियों के लिए सात विधाएं निर्धारित की गई हैं। इनमें डेक्लेमेशन, कहानी लेखन, लोकनृत्य समूह, लोकगीत समूह, पेंटिंग, कविता लेखन और विज्ञान प्रदर्शनी शामिल हैं। युवा अपनी योग्यता और रुचि के अनुसार इनमें भाग लेकर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर सकेंगे। उत्सव में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को माई भारत पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य है। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। आयोजन के लिए द्रोपदी देवी जाजू बालिका इंटर कॉलेज को केंद्र बनाया गया है। अधिक जानकारी के लिए प्रतिभागी कार्यालय या 9675646496, 7906695783 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन