{"_id":"6973cd43a31b8815c709e5cf","slug":"allegations-of-fraud-of-rs-85-lakh-in-the-name-of-job-in-high-court-kaushambi-news-c-261-1-kmb1014-135445-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaushambi News: हाईकोर्ट में नौकरी के नाम पर 8.5 लाख लाख की ठगी का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaushambi News: हाईकोर्ट में नौकरी के नाम पर 8.5 लाख लाख की ठगी का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, कौशांबी
Updated Sat, 24 Jan 2026 01:04 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संदीपनघाट कोतवाली के पन्नोई गांव के एक युवक पर हाईकोर्ट में क्लर्क की नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने का आरोप लगा है। पीड़ित ने शुक्रवार को थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
फतेहपुर जनपद के बैंगवा निवासी रविंद्र कुमार पुत्र राम प्रताप ने बताया कि नौ साल पहले संदीपनघाट कोतवाली के पन्नोई गांव का एक जालसाज ने उन्हें हाईकोर्ट में क्लर्क की नौकरी लगवाने का भरोसा दिलाया। इसके बदले उसने 8.5 लाख रुपये ले लिए। रुपये लेते समय आरोपी की पत्नी और पुत्र भी मौजूद थे।
पीड़ित का कहना है कि रुपये लेने के बाद न तो नौकरी लगी और न ही पैसे वापस किए गए। जब वह रुपये मांगने आरोपी के घर गया तो उसकी पत्नी और बेटे ने पैसे देने से मना कर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष शशिकांत मिश्रा का कहना है कि शिकायत मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
फतेहपुर जनपद के बैंगवा निवासी रविंद्र कुमार पुत्र राम प्रताप ने बताया कि नौ साल पहले संदीपनघाट कोतवाली के पन्नोई गांव का एक जालसाज ने उन्हें हाईकोर्ट में क्लर्क की नौकरी लगवाने का भरोसा दिलाया। इसके बदले उसने 8.5 लाख रुपये ले लिए। रुपये लेते समय आरोपी की पत्नी और पुत्र भी मौजूद थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ित का कहना है कि रुपये लेने के बाद न तो नौकरी लगी और न ही पैसे वापस किए गए। जब वह रुपये मांगने आरोपी के घर गया तो उसकी पत्नी और बेटे ने पैसे देने से मना कर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष शशिकांत मिश्रा का कहना है कि शिकायत मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
