{"_id":"6973cebaa11d9bebed0748dd","slug":"goods-worth-lakhs-including-cash-and-jewellery-stolen-from-a-closed-house-fir-registered-kaushambi-news-c-261-1-kmb1007-135468-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaushambi News: बंद मकान से नकदी जेवरात सहित लाखों का माल पार, प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaushambi News: बंद मकान से नकदी जेवरात सहित लाखों का माल पार, प्राथमिकी दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, कौशांबी
Updated Sat, 24 Jan 2026 01:10 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
क्षेत्र के पल्टूपुर (बिंदाव) गांव में एक बंद मकान को निशाना बनाकर चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात व नकदी पार कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पीड़ित कमलेश कुमार पुत्र स्व. रामभवन पाल निवासी ग्राम पल्टूपुर (बिंदाव) ने बताया कि 13 जनवरी 2026 की रात उसकी गैर मौजूदगी में पड़ोसी की छत के रास्ते चोर घर में घुस आए। कमरे में रखे छोटे बक्से सहित सोन व चांदी के जेवरात और करीब सात हजार रुपये नकद चोर उठा ले गए।
सुबह चोरी की जानकारी होने पर खोजबीन की गई तो गांव के बाहर गेहूं के खेत में बक्से की टूटी कुंडी, कुछ कपड़े, साड़ी और एक आधार कार्ड पड़ा मिला।
Trending Videos
पीड़ित कमलेश कुमार पुत्र स्व. रामभवन पाल निवासी ग्राम पल्टूपुर (बिंदाव) ने बताया कि 13 जनवरी 2026 की रात उसकी गैर मौजूदगी में पड़ोसी की छत के रास्ते चोर घर में घुस आए। कमरे में रखे छोटे बक्से सहित सोन व चांदी के जेवरात और करीब सात हजार रुपये नकद चोर उठा ले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुबह चोरी की जानकारी होने पर खोजबीन की गई तो गांव के बाहर गेहूं के खेत में बक्से की टूटी कुंडी, कुछ कपड़े, साड़ी और एक आधार कार्ड पड़ा मिला।
