{"_id":"6963f232c4310962580b3975","slug":"andhava-defeated-abhishek-eleven-and-paschimsharira-kaushambi-news-c-261-1-kmb1004-134847-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaushambi News: अंधावा ने अभिषेक इलेवन व पश्चिमशरीरा को हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaushambi News: अंधावा ने अभिषेक इलेवन व पश्चिमशरीरा को हराया
संवाद न्यूज एजेंसी, कौशांबी
Updated Mon, 12 Jan 2026 12:25 AM IST
विज्ञापन
अजहर को मैन ऑफ द मैच का सम्मान देते नारायण दत्त तिवारी, भानु प्रताप सिंह व विनोद। स्रोत : खिला
विज्ञापन
जय मां झारखंडी क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को दो मुकाबले हुए। दोनों मुकाबलोंं में अमृत स्पोर्टिंग क्लब अंधावा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अभिषेक इलेवन व पश्चिमशरीरा को पराजित कर सेमी फाइनल में स्थान बना ली।
पहला मुकाबला अभिषेक इलेवन से हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अंधावा की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 216 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। टीम की ओर से बल्लेबाज अजहर ने तूफानी बल्लेबाजी कर 32 गेंदों पर 102 रनों की शतकीय पारी खेली। अपनी पारी में 13 छक्के और पांच चौके जड़े। वहीं दीपू ने सात छक्के व एक चौका लगाते हुए 19 गेंदों पर 49 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अभिषेक इलेवन की टीम 12वें ओवर में मात्र 118 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से सर्वाधिक 36 रन दीपू ने बनाए। अंधावा के गेंदबाज अभिषेक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके। बेहतरीन शतकीय पारी के लिए अजहर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
वहीं, टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला अमृत स्पोर्टिंग क्लब अंधावा व झारखंडी क्लब पूरबशरीरा के बीच हुआ। टॉस हाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पूरबशरीरा की टीम नौ ओवर में मात्र 38 रनों पर सिपट गई। टीम की ओर से संदीप ने सबसे अधिक 11 रन बनाए। अंधावा के तेज गेंदबाज अभय सिंह ने पांच विकेट झटके।
जवाब में अंधावा की टीम ने केवल दो ओवर में ही 39 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। शानदार गेंदबाजी के लिए अभय सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। नारायण दत्त तिवारी, भानु प्रताप सिंह व विनोद ने विजेता व उप विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। मैच के अंपायर रामानुज मिश्रा और राकेश सरोज रहे। कमेंट्री पूरन सिंह ने की, जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी धर्मेंद्र कुमार ने निभाई।
Trending Videos
पहला मुकाबला अभिषेक इलेवन से हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अंधावा की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 216 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। टीम की ओर से बल्लेबाज अजहर ने तूफानी बल्लेबाजी कर 32 गेंदों पर 102 रनों की शतकीय पारी खेली। अपनी पारी में 13 छक्के और पांच चौके जड़े। वहीं दीपू ने सात छक्के व एक चौका लगाते हुए 19 गेंदों पर 49 रन बनाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अभिषेक इलेवन की टीम 12वें ओवर में मात्र 118 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से सर्वाधिक 36 रन दीपू ने बनाए। अंधावा के गेंदबाज अभिषेक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके। बेहतरीन शतकीय पारी के लिए अजहर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
वहीं, टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला अमृत स्पोर्टिंग क्लब अंधावा व झारखंडी क्लब पूरबशरीरा के बीच हुआ। टॉस हाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पूरबशरीरा की टीम नौ ओवर में मात्र 38 रनों पर सिपट गई। टीम की ओर से संदीप ने सबसे अधिक 11 रन बनाए। अंधावा के तेज गेंदबाज अभय सिंह ने पांच विकेट झटके।
जवाब में अंधावा की टीम ने केवल दो ओवर में ही 39 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। शानदार गेंदबाजी के लिए अभय सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। नारायण दत्त तिवारी, भानु प्रताप सिंह व विनोद ने विजेता व उप विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। मैच के अंपायर रामानुज मिश्रा और राकेश सरोज रहे। कमेंट्री पूरन सिंह ने की, जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी धर्मेंद्र कुमार ने निभाई।