{"_id":"6963ef9f0d94570946020035","slug":"one-bike-rider-killed-another-seriously-injured-after-being-hit-by-a-trailer-kaushambi-news-c-261-1-pr11004-134867-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaushambi News: ट्रेलर की टक्कर से एक बाइक सवार की माैत, दूसरा गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaushambi News: ट्रेलर की टक्कर से एक बाइक सवार की माैत, दूसरा गंभीर
संवाद न्यूज एजेंसी, कौशांबी
Updated Mon, 12 Jan 2026 12:14 AM IST
विज्ञापन
कोखराज में हादसे के बाद मृतक का शव उठाते कर्मी। संवाद
विज्ञापन
क्षेत्र में रविवार को कोखराज थाने के ठीक सामने ट्रेलर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
हादसे में बाइक पर सवार हरीश चंद (55) पुत्र स्वर्गीय बच्चू लाल की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के साथ बाइक पर सवार बाबू लाल (50) पुत्र स्वर्गीय रामप्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रतापगढ़ के हथिगवां पुरनेमऊ निवासी बाबू लाल और हरीश चंद धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सत्संग भवन कोखराज आ रहे थे। जैसे ही वे कोखराज थाने के सामने सड़क पार कर रहे थे, उसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हरीश चंद बाइक से उछलकर सड़क पर गिर पड़े और ट्रेलर उनके ऊपर से गुजर गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। कोखराज पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने अज्ञात ट्रेलर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गाड़ी समेत चालक को कुछ देर बाद पकड़ लिया गया।
थाना प्रभारी कोखराज चंद्रभूषण मौर्या ने बताया कि सड़क हादसे के संबंध में चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। घटना में शामिल वाहन को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही।
Trending Videos
हादसे में बाइक पर सवार हरीश चंद (55) पुत्र स्वर्गीय बच्चू लाल की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के साथ बाइक पर सवार बाबू लाल (50) पुत्र स्वर्गीय रामप्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रतापगढ़ के हथिगवां पुरनेमऊ निवासी बाबू लाल और हरीश चंद धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सत्संग भवन कोखराज आ रहे थे। जैसे ही वे कोखराज थाने के सामने सड़क पार कर रहे थे, उसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हरीश चंद बाइक से उछलकर सड़क पर गिर पड़े और ट्रेलर उनके ऊपर से गुजर गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। कोखराज पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने अज्ञात ट्रेलर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गाड़ी समेत चालक को कुछ देर बाद पकड़ लिया गया।
थाना प्रभारी कोखराज चंद्रभूषण मौर्या ने बताया कि सड़क हादसे के संबंध में चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। घटना में शामिल वाहन को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही।