{"_id":"62695df735b0ad2807132c57","slug":"challan-of-22-people-caught-in-illegal-sand-mine-all-accused-were-caught-in-kevat-ka-purva-kaushambi-news-ald331813320","type":"story","status":"publish","title_hn":"अवैध बालू खान में पकड़े गए 22 लोगों का चालान,केवट का पुरवा में पकड़े गए थे सभी आरोपी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अवैध बालू खान में पकड़े गए 22 लोगों का चालान,केवट का पुरवा में पकड़े गए थे सभी आरोपी
विज्ञापन
विज्ञापन
चायल क्षेत्र के केवट का पुरवा यमुना बालू घाट पर सोमवार रात डीएम-एसपी की छापेमारी के दौरान पकड़े गए 22 लोगों का बुधवार सुबह न्यायालय के समक्ष चालान भेज दिया गया। वहां से सभी आरोपियों को जमानत मिल गई। एक साथ इतने लोगों पर कार्रवाई से अवैध बालू खनन करने वालों के होश उड़े हुए हैं।
केवट का पुरवा बालू घाट के खंड संख्या 9/25,9/26 का पट्टा दारानगर सिराथू के रविशंकर गुप्ता के नाम आवंटित है। आरोप है कि पट्टेधारक आवंटित खंड से हटकर बालू खनन करा रहा था।
शिकायत पर सोमवार रात डीएम सुजीत कुमार व एसपी हेमराज मीणा ने खान अधिकारी आरपी सिंह, एसडीएम व सीओ व पुलिस बल के साथ घाट पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने मौके से अवैध खनन में शामिल चार पोकलैंड, जेसीबी, चार डंपर, एक ट्रक, पांच ट्रैक्टर, आधा दर्जन बाइक व 22 लोगों को पकड़ लिया था।
वाहनों को सीज करने के बाद पुलिस ने खान अधिकारी की तहरीर पर पट्टेधारक रविशंकर गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके 38.75 लाख जुर्माना भी लगाया। पकड़े गए सभी लोगों के खिलाफ भी खनिज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। बुधवार को इंस्पेक्टर अनुपम शर्मा ने पकड़े गए सभी 22 लोगों का लिखापढ़ी के बाद न्यायालय चालान भेज दिया, वहां से सभी आरोपियों को जमानत मिल गई।
इनका हुआ था चालान
राजेश, शिवबाबू, संजय, नींबूलाल, पप्पू, मनोज, पंकज व संदीप निवासी मल्हीपुर सरायअकिल, रंगराज निषाद, विपिन सिंह निवासीगण केवट का पुरवा सरायअकिल, गुलशन निवासी टिकरा सरायअकिल, विजय यादव निवासी बेतीरुप का पुरवा हथिगवां प्रतापगढ़, सतीश दुबे निवासी डूड़े परना कूड़ेभार सुल्तानपुर, आशीष कुमार पांडेय निवासी हिसामपुर संग्रामगढ़ प्रतापगढ़, सोनू निषाद सैदपुर पिपरी, नितिन कुमार खलीलाबाद भरवारी, सुजीत पटेल मंझनपुर, रामगोपाल मांझी निवासी अतरसुइया सोहागी रीवां मप्र, पंछू मेड़ुआ सलेमपुर सरायअकिल, मो.शमी अमीनपुर संवरो करारी, शिवपूजन अठरहा संवरो करारी व रविशंकर सिंह निवासी चिल्हा सोहागी रीवा मध्य प्रदेश।
Trending Videos
केवट का पुरवा बालू घाट के खंड संख्या 9/25,9/26 का पट्टा दारानगर सिराथू के रविशंकर गुप्ता के नाम आवंटित है। आरोप है कि पट्टेधारक आवंटित खंड से हटकर बालू खनन करा रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिकायत पर सोमवार रात डीएम सुजीत कुमार व एसपी हेमराज मीणा ने खान अधिकारी आरपी सिंह, एसडीएम व सीओ व पुलिस बल के साथ घाट पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने मौके से अवैध खनन में शामिल चार पोकलैंड, जेसीबी, चार डंपर, एक ट्रक, पांच ट्रैक्टर, आधा दर्जन बाइक व 22 लोगों को पकड़ लिया था।
वाहनों को सीज करने के बाद पुलिस ने खान अधिकारी की तहरीर पर पट्टेधारक रविशंकर गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके 38.75 लाख जुर्माना भी लगाया। पकड़े गए सभी लोगों के खिलाफ भी खनिज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। बुधवार को इंस्पेक्टर अनुपम शर्मा ने पकड़े गए सभी 22 लोगों का लिखापढ़ी के बाद न्यायालय चालान भेज दिया, वहां से सभी आरोपियों को जमानत मिल गई।
इनका हुआ था चालान
राजेश, शिवबाबू, संजय, नींबूलाल, पप्पू, मनोज, पंकज व संदीप निवासी मल्हीपुर सरायअकिल, रंगराज निषाद, विपिन सिंह निवासीगण केवट का पुरवा सरायअकिल, गुलशन निवासी टिकरा सरायअकिल, विजय यादव निवासी बेतीरुप का पुरवा हथिगवां प्रतापगढ़, सतीश दुबे निवासी डूड़े परना कूड़ेभार सुल्तानपुर, आशीष कुमार पांडेय निवासी हिसामपुर संग्रामगढ़ प्रतापगढ़, सोनू निषाद सैदपुर पिपरी, नितिन कुमार खलीलाबाद भरवारी, सुजीत पटेल मंझनपुर, रामगोपाल मांझी निवासी अतरसुइया सोहागी रीवां मप्र, पंछू मेड़ुआ सलेमपुर सरायअकिल, मो.शमी अमीनपुर संवरो करारी, शिवपूजन अठरहा संवरो करारी व रविशंकर सिंह निवासी चिल्हा सोहागी रीवा मध्य प्रदेश।