{"_id":"697a62ceea23a0cc72083c0a","slug":"control-room-started-being-built-eight-systems-will-be-installed-kaushambi-news-c-261-1-kmb1004-135641-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaushambi News: बनने लगा कंट्रोल रूम, लगाए जाएंगे आठ सिस्टम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaushambi News: बनने लगा कंट्रोल रूम, लगाए जाएंगे आठ सिस्टम
संवाद न्यूज एजेंसी, कौशांबी
Updated Thu, 29 Jan 2026 12:56 AM IST
विज्ञापन
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कंट्रोल रूम तैयार करता कर्मचारी। संवाद
विज्ञापन
बोर्ड परीक्षा की तैयारियां जोरों पर हैं। इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाए जाने का कार्य तेजी से चल रहा है। जिले में बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से प्रारंभ होगी। इस वर्ष हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 45,687 छात्र-छात्राएं शामिल होंगी।
वहीं, दो फरवरी से जिले के लगभग 154 विद्यालयों में प्रयोगात्मक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। प्रयोगात्मक परीक्षा और बोर्ड की लिखित परीक्षा की निगरानी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कार्यालय के एक कक्ष को कंट्रोल रूम के रूप में तैयार किया जा रहा है, जहां आठ कंप्यूटर सिस्टम लगाए गए हैं। एक कंप्यूटर से 10 विद्यालयों की निगरानी की जाएगी। उन्होंने बताया कि दो दिनों के भीतर कंट्रोल रूम तैयार कर लिया जाएगा। इसके बाद टेस्टिंग सहित अन्य प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी।
Trending Videos
वहीं, दो फरवरी से जिले के लगभग 154 विद्यालयों में प्रयोगात्मक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। प्रयोगात्मक परीक्षा और बोर्ड की लिखित परीक्षा की निगरानी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कार्यालय के एक कक्ष को कंट्रोल रूम के रूप में तैयार किया जा रहा है, जहां आठ कंप्यूटर सिस्टम लगाए गए हैं। एक कंप्यूटर से 10 विद्यालयों की निगरानी की जाएगी। उन्होंने बताया कि दो दिनों के भीतर कंट्रोल रूम तैयार कर लिया जाएगा। इसके बाद टेस्टिंग सहित अन्य प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी।
