{"_id":"697bc213cebdf8bde00d04ca","slug":"nevada-phc-has-no-cbc-machine-a-12-km-detour-kaushambi-news-c-261-1-kmb1011-135701-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaushambi News: नेवादा पीएचसी में सीबीसी मशीन नहीं, 12 किमी का चक्कर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaushambi News: नेवादा पीएचसी में सीबीसी मशीन नहीं, 12 किमी का चक्कर
संवाद न्यूज एजेंसी, कौशांबी
Updated Fri, 30 Jan 2026 01:54 AM IST
विज्ञापन
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेवादा। संवाद
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) नेवादा में जांच के लिए सीबीसी मशीन नहीं है। इससे प्लेटलेट्स, डेंगू और अन्य संक्रमण की जांच नहीं हो पाती है। ज्यादा दिक्कत होने पर मरीजों को जांच कराने अस्पताल से 12 किमी दूर सीएचसी जाना पड़ता है या फिर निजी पैथोलॉजी का सहारा लेते हैं।
पीएचसी नेवादा में प्रतिदिन औसतन 100 से 120 मरीज दिखाने के लिए आते हैं। इनमें से करीब 30 से 35 मरीजों की खून, बलगम आदि की जांच भी की जाती है। लेकिन प्लेटलेट्स, डेंगू या फिर कोई अन्य संक्रमण से जुड़ी कई जरूरी जांच नहीं हो पाती हैं। इसकी मुख्य वजह अस्पताल में सीबीसी मशीन का न होना है।
अस्पताल में दिखाने आए राकेश कुमार ने बताया कि कई दिनों से बुखार आ रहा था। डॉक्टर ने जांच बताई है। लेकिन यहां नहीं हो सकती। मजबूरी है सीएचसी जाना। इसी तरह के कई मरीजों को प्राइवेट पैथोलॉजी का सहारा लेना पड़ता है। सेंटर पर कई मरीज ऐसे मिले जो निजी पैथोलॉजी में जांच करवाकर दिखाने आए थे।
छह महीने पहले आई थी मशीन
प्रभारी चिकित्साधिकारी डाॅ. मनोज कुमार चौरसिया ने बताया कि छह महीने पहले अस्पताल में सीबीसी मशीन आई थी, लेकिन उसी समय सीएचसी सरायअकिल की मशीन खराब हो गई। इसलिए अधिकारियों द्वारा मशीन को वहां मंगवा लिया गया। उन्होंने कहा कि सीबीसी मशीन मंगवाने के लिए कई बार पत्राचार किया जा चुका है, लेकिन मशीन मिली नहीं।
Trending Videos
पीएचसी नेवादा में प्रतिदिन औसतन 100 से 120 मरीज दिखाने के लिए आते हैं। इनमें से करीब 30 से 35 मरीजों की खून, बलगम आदि की जांच भी की जाती है। लेकिन प्लेटलेट्स, डेंगू या फिर कोई अन्य संक्रमण से जुड़ी कई जरूरी जांच नहीं हो पाती हैं। इसकी मुख्य वजह अस्पताल में सीबीसी मशीन का न होना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अस्पताल में दिखाने आए राकेश कुमार ने बताया कि कई दिनों से बुखार आ रहा था। डॉक्टर ने जांच बताई है। लेकिन यहां नहीं हो सकती। मजबूरी है सीएचसी जाना। इसी तरह के कई मरीजों को प्राइवेट पैथोलॉजी का सहारा लेना पड़ता है। सेंटर पर कई मरीज ऐसे मिले जो निजी पैथोलॉजी में जांच करवाकर दिखाने आए थे।
छह महीने पहले आई थी मशीन
प्रभारी चिकित्साधिकारी डाॅ. मनोज कुमार चौरसिया ने बताया कि छह महीने पहले अस्पताल में सीबीसी मशीन आई थी, लेकिन उसी समय सीएचसी सरायअकिल की मशीन खराब हो गई। इसलिए अधिकारियों द्वारा मशीन को वहां मंगवा लिया गया। उन्होंने कहा कि सीबीसी मशीन मंगवाने के लिए कई बार पत्राचार किया जा चुका है, लेकिन मशीन मिली नहीं।
