{"_id":"5761a7124f1c1b4d1f11d0c1","slug":"bike-accident","type":"story","status":"publish","title_hn":"बाइकों की आपस में टक्कर, एक की मौत","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
बाइकों की आपस में टक्कर, एक की मौत
अमर उजाला ब्यूरो कौशाम्बी
Updated Thu, 16 Jun 2016 12:51 AM IST
विज्ञापन

crime
विज्ञापन
महेवाघाट-भरवारी मार्ग पर ओसा के समीप बुधवार की शाम हुई बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें चरवा थाना क्षेत्र के धमसेड़ा गांव निवासी भइया लाल बुधवार की शाम घर से ओसा जा रहा था।
ओसा से पहले स्थित धर्मकांटा के समीप सामने से आए बाइक सवार अशीष द्विवेदी निवासी कमासिन से आमने-सामने भिडंत हो गई। हादसे में भइया लाल की मौके पर मौत हो गई। जब कि आशीष को गंभीर चोटें आई है। हादसे में युवक की मौत से घर-परिवार में कोहराम मच गया है।

ओसा से पहले स्थित धर्मकांटा के समीप सामने से आए बाइक सवार अशीष द्विवेदी निवासी कमासिन से आमने-सामने भिडंत हो गई। हादसे में भइया लाल की मौके पर मौत हो गई। जब कि आशीष को गंभीर चोटें आई है। हादसे में युवक की मौत से घर-परिवार में कोहराम मच गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन