उदयपुर के सुखेर थाना क्षेत्र में आरडीएक्स बार एंड क्लब के बाहर बाउंसरों और बार में आए दोस्तों के बीच हुई मारपीट का लाइव वीडियो सामने आया है। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि क्लब से बाहर निकलते ही बाउंसरों ने छह दोस्तों पर हमला कर दिया। मारपीट इतनी भयंकर थी कि सभी को गंभीर चोटें आईं।
भुवाणा के मानसरोवर निवासी कमलेश पालीवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात करीब 11 बजे वे अपने दोस्तों मोहित, मिलन, विकास, मोनू और रोहित के साथ क्लब में गए थे। रात लगभग 2:30 बजे, जब सभी लोग लिफ्ट के जरिए बाहर आ रहे थे तभी बार स्टाफ का एक परिचित युवक हाथ में बीयर लेकर लिफ्ट में घुसने लगा। कमलेश और उनके दोस्तों ने उसे रोक दिया।
युवक इसी बात से नाराज हो गया। रिपोर्ट के अनुसार नीचे पहुंचते ही बार मैनेजर मुकेश सिंह और धर्मेन्द्र समेत लगभग 10 बाउंसर वहां पहुंचे और अचानक उन पर हमला कर दिया। मारपीट इतनी तीव्र थी कि पीड़ितों को भागकर जान बचानी पड़ी। बाउंसरों ने लात-घूंसों और मुक्कों से दोस्तों को पीटा। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में बाउंसरों की भीड़ को दोस्तों को दौड़ाते और घेरते हुए देखा जा सकता है। घटना के बाद क्लब के बाहर अफरा-तफरी मच गई।
ये भी पढ़ें: Bundi News: नदी में गिरी अनियंत्रित कार, देर रात हुए हादसे में कार चालक की मौत, ग्रामीणों में गुस्सा गहराया
सूचना मिलने पर सुखेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात काबू में लिए। थानाधिकारी रविन्द्र चारण ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है। फिलहाल तीन आरोपियों को शांतिभंग के आरोप में पाबंद किया गया है। सीसीटीवी फुटेज और वीडियो की जांच की जा रही है, साथ ही बयान दर्ज किए जा रहे हैं। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। थानाधिकारी चारण ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और क्लब संचालकों को सुरक्षा व्यवस्था पर सख्ती से ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं।
पीड़ित कमलेश पालीवाल ने आरोप लगाया कि मामूली विवाद के बाद बाउंसरों ने उनके दोस्तों को बेरहमी से पीटा। उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष कार्रवाई और दोषियों को सजा देने की मांग की।