सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kaushambi News ›   cbi investigation

सीबीआई जांच के निर्देश से सहमे बालू माफिया

अमर उजाला ब्यूरो कौशाम्बी Updated Sat, 30 Jul 2016 12:16 AM IST
विज्ञापन
cbi investigation
other
विज्ञापन
हाईकोर्ट द्वारा बालू के अवैध खनन को लेकर सीबीआई जांच कराए जाने का फरमान जारी किए जाने के बाद से बालू माफिया में हड़कंप मच गया है। जिले में बालू माफिया ने जगह-जगह अवैध बालू को डंप कर रखा है। ऐसे में उन्हें सीबीआई का खौफ सताने लगा है। खनन विभाग की शह पर डंप करने वाले बालू माफिया के होश उड़े हैं।
loader
Trending Videos


हाईकोर्ट ने यमुना घाटों पर होने वाले बालू के अवैध खनन की याचिका को बेहद गंभीरता से लिया है। कोर्ट ने अवैध खनन की जांच सीबीआई से कराए जाने का फरमान जारी किया है। जांच की आंच से कौशाम्बी के बालू माफिया समेत प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है। बालू माफिया इस पशोपेश में है कि जांच करने के लिए सीबीआई की टीम उनके डंप बालू तक न आ जाए। जबकि अवैध खनन को लेकर हाईकोर्ट पहले ही रोक लगा चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसके बाद भी अवैध तरीके से खनन किया जाता रहा और हजारों ट्रक बालू को डंप कर दिया गया। सीबीआई टीम जिले में पहुंची तो उनकी गर्दन फंस सकती है। जानकाराेें का कहना है कि जिले में सैकड़ों जगहों पर डंप लगा हुआ बालू देखा जा सकता है। पर, खनन विभाग इनसे सुविधा शुल्क वसूल कर आंख बंद किए रहता है। सीबीआई जांच की खबर के बाद से खनन विभाग के जिम्मेदारों की सांस अटक गई है। वे बचाव का रास्ता खोजने में जुटे हुए हैं तो बालू माफिया को कोई रास्ता नहीं सूझ रहा है।

रातों रात हटवा दी जमुनापुर से बालू
महेवाघाट थाना क्षेत्र के जमुनापुर में डंप बालू सीज कर दी गई थी। हाई कोर्ट से सीबीआई जांच का निर्देश हुआ तो रात में वहां से सीज बालू हटवा दी गई। आधी रात से सुबह तक ट्रकों की लाइन लगी रही। इस दौरान सूचना के बाद पुलिस पहुंची तो चालक ट्रक लेकर भाग निकले।

सिंडिकेट ने साधी चुप्पी
 जिले में बालू का अवैध खनन सिंडिकेट के इशारे पर हो रहा था। सिंडिकेट की पहुंच का प्रभाव था कि खनन विभाग ने घुटने टेक रखे थे। रात दिन ट्रकों की लाइन सड़कों पर लगी रहती थी। मगर ताजा घटनाक्रम से सिंडिकेट गुम है। हालांकि सिंडिकेट शुक्रवार को बालू माफिया को सब ठीक हो जाने का दिलासा देते रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed