{"_id":"576adf9d4f1c1b9172b48cc0","slug":"lightning","type":"story","status":"publish","title_hn":"बिजली गिरने से चाचा, भतीजी की मौत","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
बिजली गिरने से चाचा, भतीजी की मौत
अमर उजाला ब्यूरो कौशाम्बी
Updated Thu, 23 Jun 2016 12:45 AM IST
विज्ञापन

crime
विज्ञापन
बुधवार को भोर में हुई बारिश के दौरान बिजली गिरने से करारी के गुवारा गांव में चाचा, भतीजी की मौत हो गई। दोनों आम बीनने के लिए बाग में गए हुए थे। घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर और पुलिस अफसरों ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है।
करारी थाना क्षेत्र के गुवारा तैयबपुर गंाव निवासी द्वारिका प्रसाद (50) पुत्र पाले लाल और उनकी भतीजी सुमन (12) पुत्री ऊधोलाल सुबह भोर में बाग में आम बीनने के लिए गए थे। इस बीच बारिश तेज हो गई। बरसात से बचने के लिए दोनाें एक पेड़ के नीचे खडे़ हो गए।
इस दौरान तेज आवाज के साथ बिजली गिरी और दोनों झुलस कर तड़पने लगे। मामले की जानकारी होने पर गांव के लोग घटना स्थल की ओर दौड़े । दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया।। घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर और पुलिस अफसरों ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है। हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Trending Videos
करारी थाना क्षेत्र के गुवारा तैयबपुर गंाव निवासी द्वारिका प्रसाद (50) पुत्र पाले लाल और उनकी भतीजी सुमन (12) पुत्री ऊधोलाल सुबह भोर में बाग में आम बीनने के लिए गए थे। इस बीच बारिश तेज हो गई। बरसात से बचने के लिए दोनाें एक पेड़ के नीचे खडे़ हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान तेज आवाज के साथ बिजली गिरी और दोनों झुलस कर तड़पने लगे। मामले की जानकारी होने पर गांव के लोग घटना स्थल की ओर दौड़े । दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया।। घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर और पुलिस अफसरों ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है। हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।