{"_id":"694afcaf27c7b1f50f0eee4a","slug":"dm-inspected-sncu-nrc-ward-and-night-shelter-kaushambi-news-c-3-1-ald1067-786536-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaushambi News: एसएनसीयू, एनआरसी वार्ड व रैन बसेरा का डीएम ने किया निरीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaushambi News: एसएनसीयू, एनआरसी वार्ड व रैन बसेरा का डीएम ने किया निरीक्षण
संवाद न्यूज एजेंसी, कौशांबी
Updated Wed, 24 Dec 2025 02:03 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
मंझनपुर। डीएम डॉ. अमित पाल ने स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में एसएनसीयू, एनआरसी वार्ड और रैन बसेरा का निरीक्षण किया। उन्होंने एनएचएम से पत्राचार कर बेड बढ़ाने और आवश्यक उपकरण खरीदने के निर्देश दिए। एनआरसी वार्ड में भर्ती बच्चों को अनुमन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने और ठंड के मद्देनजर अतिरिक्त हीटर लगाने को कहा गया। रैन बसेरा में रुकने वालों की संख्या और पंजिका का अवलोकन कर व्यवस्थाएं बेहतर रखने के निर्देश दिए गए।
