Kaushambi: खेलते समय कुएं में गिरने से मासूम की मौत, गोताखोरों ने छह घंटे की मशक्कत के बाद निकाला शव
कौशांबी कोतवाली क्षेत्र के गौरैए गांव में राकेश रैदास का चार वर्षीय बेटा अंकित बृहस्पतिवार की सुबह खेलते हुए घर के बाहर स्थित पुराने कुएं में गिर गया। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य शुरू कर दिया।
विस्तार
कौशाम्बी थाना क्षेत्र के गौरैए गांव में बृहस्पतिवार सुबह घर के सामने खेलते समय चार वर्षीय बच्चा कुएं में गिर गया। परिजनों और ग्रामीणों ने चीख-पुकार मचाई तो गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों की मदद से बच्चे का शव कुएं से बाहर निकाला गया।
गौरैए गांव निवासी राकेश रैदास का चार वर्षीय पुत्र अंकित सुबह करीब आठ बजे घर के सामने खेल रहा था। खेलते-खेलते वह अचानक पुराने कुएं की ओर चला गया और उसमें गिर पड़ा। घटना देख रहे बच्चों ने दौड़कर घरवालों को जानकारी दी। मां अनीता देवी और परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे और शोर मचाया। ग्रामीणों की भीड़ लग गई। इसकी सूचना चौकी गुरैली पुलिस को दी गई। चौकी पुलिस फोर्स और फायर ब्रिगेड की टीम मंझनपुर से मौके पर पहुंची।
पिता राकेश ने बताया कि कुएं में करीब 30 फीट पानी भरा था। पुराना कुआं होने की वजह से उसकी दीवारें और ढांचा कमजोर हो चुका था। बचाव दल ने रस्सा, कांटा और अन्य उपकरणों की मदद से बच्चे को निकालने की कोशिश की, लेकिन पानी गहराई और कुएं की संकरी बनावट के कारण मुश्किलें बढ़ गईं। पिता के मुताबिक, कुएं में दो लोहे के खंभे भी टूटकर गिर गए थे, जिससे कांटा घुमाने में दिक्कत हो रही थी। घंटों तक प्रयास के बाद भी सफलता नहीं मिली तो प्रशासन ने गोताखोरों को बुलाया।
करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद दोपहर करीब दो बजे गोताखोरों ने मासूम अंकित का शव बाहर निकाला। बच्चे को मृत देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया। कोतवाल कृष्ण कुमार ने बताया कि बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि घटना बेहद दुखद है, परिवार को हर संभव सहायता दिलाई जाएगी। वहीं गांव के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे पुराने खुले कुओं को ढंका जाए ताकि भविष्य में कोई और हादसा न हो।