{"_id":"691094cf8fb7661e4e0df80a","slug":"mutilated-body-of-newly-married-woman-found-on-railway-line-married-a-week-ago-2025-11-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaushambi : रेलवे लाइन पर मिला नवविवाहिता का क्षत-विक्षत शव, एक सप्ताह पहले हुई थी शादी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaushambi : रेलवे लाइन पर मिला नवविवाहिता का क्षत-विक्षत शव, एक सप्ताह पहले हुई थी शादी
संवाद न्यूज एजेंसी, कौशांंबी
Published by: विनोद सिंह
Updated Sun, 09 Nov 2025 06:49 PM IST
सार
संदीपनघाट कोतवाली के मरधरा मानव रहित फाटक के समीप रविवार सुबह रेलवे लाइन पर नवविवाहिता का क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला। शव पड़े होने की जानकारी आसपास के लोगों को हुई तो मौके पर भीड़ जमा हो गई।
विज्ञापन
रिंकी देवी। फाइल फोटो
- फोटो : संवाद।
विज्ञापन
विस्तार
संदीपनघाट कोतवाली के मरधरा मानव रहित फाटक के समीप रविवार सुबह रेलवे लाइन पर नवविवाहिता का क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला। शव पड़े होने की जानकारी आसपास के लोगों को हुई तो मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद परिवारीजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Trending Videos
बड़ा गांव निवासी सुभाष कुमार गौतम दूध का काम करते हैं। उनकी बेटी रिंकी देवी (20) की शादी सप्ताह भर पहले दो नवंबर को चरवा कोतवाली के सीरियावां कला निवासी देशराज के साथ हुई थी। दबी जुबान से लोगों ने बताया कि लड़के का रंग काला होने के चलते परिजनों और बेटी की रजामंदी के बिना पिता ने शादी की थी। शुक्रवार को वह मायके लौटी थी। जल्द ही उसका थवना भी होना था।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार शाम घर बिना बताए रिंकी घर से लापता हो गई थी। रविवार सुबह मरधरा मानव रहित फाटक के सामीप रेलवे लाइन पर उसका क्षत विक्षत शव पड़ मिला। शव पड़े होने की सूचना होने पर मौके पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर आई पुलिस ने शव की शिनाख्त कराकर घटना की सूचना परिवारीजनों को दी।
जानकारी मिलने के बाद बदहवास हालत में मायका और ससुराल पक्ष रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष शाशीकांत मिश्रा ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल परिजनों ने किसी तरह का आरोप नहीं लगाया है। घटना की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।