{"_id":"61aa6b83c5e9ac4c5c50332f","slug":"in-pipri-too-thieves-targeted-many-houses-in-a-single-night-kaushambi-news-ald3218667186","type":"story","status":"publish","title_hn":"पिपरी में भी चोरों ने एक ही रात कई घरों को बनाया निशाना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पिपरी में भी चोरों ने एक ही रात कई घरों को बनाया निशाना
विज्ञापन

In Pipri too, thieves targeted many houses in a single night
- फोटो : KAUSHAMBI
पिपरी कोतवाली इलाके में भी चोरों ने बृहस्पतिवार की रात कई घरों को अपना निशाना बनाया। दीवार फांदकर घर में घुसे चोरों ने लाखों कीमत की गृहस्थी पर कर दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
खानपुर सतवां गांव निवासी विजय सिंह किसानी करता है। बृहस्पतिवार को वह मुंडेरा मंडी से केला बेचकर घर लौटा था। विजय के अनुसार शाम को खाना खाकर परिवार के साथ घर के अगले हिस्से में सो रहा था। आधी रात को चोर घर के पीछे की दीवार फांदकर कमरे में घुस गए।
चोरों ने अलमारी में रखेेेेेेे डेढ़ लाख नकद और सोने-चांदी के जेवरात समेत पांच लाख रुपये का माल पार कर दिया। सुबह कमरों में बिखरा सामान देख घरवालों के होश उड़ गए। इसी तरह अकबरपुर निवासी लालचंद्र रैदास परिवार के साथ घर के अगले हिस्से में सो रहा था। रात में चोर दीवार फांदकर अंदर घुस गए।
लालचंद्र के अनुसार कमरे में रखा दस लाख रुपये कीमत के बहू के सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिए। चोर अमर लाल के घर में घुस गए। चोर यहां से 20 हजार नकदी, बर्तन समेत एक लाख रुपये का सामान उठा ले गए। चोर लालचंद्र कुशवाहा के घर में घुसे। लेकिन जगहट होने के कारण दबे पांव भाग गए। पीड़ितों ने सुबह थाने पहुंच कर घटना की तहरीर दी। तहरीर मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पूर्व प्रधान के घर से नकदी- जेवर समेत लाखों का माल किया पार
कोतवाली के बेरुई गांव निवासी बलराज मौर्या किसान हैं। वह गांव के पूर्व प्रधान भी रह चुके हैं। बलराज के मुताबिक बृहस्पतिवार रात खाना खाने के बाद परिवार समेत वह कमरे में सोने चले गए। इसी बीच आधी रात के बाद चोरों ने उनके घर को निशाना बना लिया। घर में घुसे चोरों ने दूसरे कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर 20 हजार नकदी, पांच तोला सोने के व आधा किलो चांदी के जेवरात पार कर दिए। शुक्रवार तड़के जागने पर कमरे व आलमारी का टूटा हुआ ताला व बिखरा पड़ा सामान देख बलराज के होश उड़ गए। सुबह थाने पहुंचकर पूर्व प्रधान ने घटना की तहरीर दी। तहरीर लेकर पुलिस चोरों का पता लगाने में जुट गई है।
मजदूर के घर का ताला तोड़कर बर्तन-गहने उठा ले गए चोर
कोतवाली के छोटी मौली निवासी चौबे लाल ईंट भट्ठा मजदूर है। वह इन दिनों कोखराज इलाके के एक भट्ठे में परिवार के साथ रहकर ईंट पथाई का काम करता है। शुक्रवार की रात उसके बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों की नकदी, बर्तन गहने पार कर दिया। सुबह घटना की जानकारी होने पर पड़ोसी ग्रामीण इकट्ठा हो गए। सूचना पर घर पहुंचे परिजन मेहनत की कमाई चोरी होने पर दहाड़े मारकर रोने लगे। घटना की सूचना पर पहुुंची चरवा पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
चरवा में चोरों का कहर, एक रात में तीन घर खंगाले
चरवा कोतवाली क्षेत्र में चोर इन दिनों सक्रिय है। स्थिति यह है कि चोर इलाके के गांवों में घूम-घूम कर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। बृहस्पतिवार की रात चोरों ने तीन घरों में सेंधमारी कर लाखों की नकदी-गहने पार कर दिए। लगातार हो रही घटनाओं से इलाके के लोग सहमे हुए हैं। ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर हैं।
चरवा कोतवाली क्षेत्र के फत्ते का पुरवा गांव में चोरों ने मजदूर बद्री प्रसाद के घर से सेंधमारी कर दस हजार रुपये नकदी और सोने चांदी के कीमती जेवरात सहित अनाज पार कर दिया। इसी प्रकार चोरों ने इलाके के ही रामपुर निवासी सिपाही लाल के घर पीछे की दीवार में सेंध कर गेहूं, सरसों अनाज और सामान उठा ले गए।
बरियावा चौकी के स्थानीय गांव में रहने वाले खुन्नू लाल के घर को भी चोरों ने निशाना बनाया। सेंधमारी कर घर में घुसे चोरों ने खुन्नू लाल के घर से 10 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के कीमती जेवरात सहित गृहस्थी का सामान चोरी कर लिया। सुबह घटना की जानकारी हुई तो परिजनों के होश उड़ गए। घटना की सूचना इलाकाई पुलिस को दी गई है। पुलिस ने घटनाओं की छानबीन कर रही है।
बेरुआ में सराफा की दुकान में सेंधमारी कर उड़ाए गहने
चरवा कोतवाली के बेरुआ चौराहा स्थित एक सराफा की दुकान से चोरों ने सेंधमारी कर कीमती गहने पर कर दिए। सुबह घटना की जानकारी हुई तो चौराहे पर रहने वाले व्यापारियों के होश उड़ गए। घटना की तहरीर पर चरवा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
बेरुआ बाजार निवासी कमलाकांत सोनी आभूषण व्यवसायी हैं। घर पर ही उनकी सराफा की दुकान है। कमलाकांत के अनुसार बृहस्पतिवार की रात वह खाना खाकर घर में परिवार के साथ सो रहे थे। रात में चोरों ने उनके दुकान के पिछले हिस्से में सेंधमारी कर डेढ़ तोला सोना और करीब सात सौ ग्राम चांदी के जेवरात पर कर दिए। सुबह होने पर घटना की जानकारी हुई तो सबके होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन की। लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लग सका। तहरीर पर चरवा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन

Trending Videos
खानपुर सतवां गांव निवासी विजय सिंह किसानी करता है। बृहस्पतिवार को वह मुंडेरा मंडी से केला बेचकर घर लौटा था। विजय के अनुसार शाम को खाना खाकर परिवार के साथ घर के अगले हिस्से में सो रहा था। आधी रात को चोर घर के पीछे की दीवार फांदकर कमरे में घुस गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
चोरों ने अलमारी में रखेेेेेेे डेढ़ लाख नकद और सोने-चांदी के जेवरात समेत पांच लाख रुपये का माल पार कर दिया। सुबह कमरों में बिखरा सामान देख घरवालों के होश उड़ गए। इसी तरह अकबरपुर निवासी लालचंद्र रैदास परिवार के साथ घर के अगले हिस्से में सो रहा था। रात में चोर दीवार फांदकर अंदर घुस गए।
लालचंद्र के अनुसार कमरे में रखा दस लाख रुपये कीमत के बहू के सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिए। चोर अमर लाल के घर में घुस गए। चोर यहां से 20 हजार नकदी, बर्तन समेत एक लाख रुपये का सामान उठा ले गए। चोर लालचंद्र कुशवाहा के घर में घुसे। लेकिन जगहट होने के कारण दबे पांव भाग गए। पीड़ितों ने सुबह थाने पहुंच कर घटना की तहरीर दी। तहरीर मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पूर्व प्रधान के घर से नकदी- जेवर समेत लाखों का माल किया पार
कोतवाली के बेरुई गांव निवासी बलराज मौर्या किसान हैं। वह गांव के पूर्व प्रधान भी रह चुके हैं। बलराज के मुताबिक बृहस्पतिवार रात खाना खाने के बाद परिवार समेत वह कमरे में सोने चले गए। इसी बीच आधी रात के बाद चोरों ने उनके घर को निशाना बना लिया। घर में घुसे चोरों ने दूसरे कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर 20 हजार नकदी, पांच तोला सोने के व आधा किलो चांदी के जेवरात पार कर दिए। शुक्रवार तड़के जागने पर कमरे व आलमारी का टूटा हुआ ताला व बिखरा पड़ा सामान देख बलराज के होश उड़ गए। सुबह थाने पहुंचकर पूर्व प्रधान ने घटना की तहरीर दी। तहरीर लेकर पुलिस चोरों का पता लगाने में जुट गई है।
मजदूर के घर का ताला तोड़कर बर्तन-गहने उठा ले गए चोर
कोतवाली के छोटी मौली निवासी चौबे लाल ईंट भट्ठा मजदूर है। वह इन दिनों कोखराज इलाके के एक भट्ठे में परिवार के साथ रहकर ईंट पथाई का काम करता है। शुक्रवार की रात उसके बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों की नकदी, बर्तन गहने पार कर दिया। सुबह घटना की जानकारी होने पर पड़ोसी ग्रामीण इकट्ठा हो गए। सूचना पर घर पहुंचे परिजन मेहनत की कमाई चोरी होने पर दहाड़े मारकर रोने लगे। घटना की सूचना पर पहुुंची चरवा पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
चरवा में चोरों का कहर, एक रात में तीन घर खंगाले
चरवा कोतवाली क्षेत्र में चोर इन दिनों सक्रिय है। स्थिति यह है कि चोर इलाके के गांवों में घूम-घूम कर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। बृहस्पतिवार की रात चोरों ने तीन घरों में सेंधमारी कर लाखों की नकदी-गहने पार कर दिए। लगातार हो रही घटनाओं से इलाके के लोग सहमे हुए हैं। ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर हैं।
चरवा कोतवाली क्षेत्र के फत्ते का पुरवा गांव में चोरों ने मजदूर बद्री प्रसाद के घर से सेंधमारी कर दस हजार रुपये नकदी और सोने चांदी के कीमती जेवरात सहित अनाज पार कर दिया। इसी प्रकार चोरों ने इलाके के ही रामपुर निवासी सिपाही लाल के घर पीछे की दीवार में सेंध कर गेहूं, सरसों अनाज और सामान उठा ले गए।
बरियावा चौकी के स्थानीय गांव में रहने वाले खुन्नू लाल के घर को भी चोरों ने निशाना बनाया। सेंधमारी कर घर में घुसे चोरों ने खुन्नू लाल के घर से 10 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के कीमती जेवरात सहित गृहस्थी का सामान चोरी कर लिया। सुबह घटना की जानकारी हुई तो परिजनों के होश उड़ गए। घटना की सूचना इलाकाई पुलिस को दी गई है। पुलिस ने घटनाओं की छानबीन कर रही है।
बेरुआ में सराफा की दुकान में सेंधमारी कर उड़ाए गहने
चरवा कोतवाली के बेरुआ चौराहा स्थित एक सराफा की दुकान से चोरों ने सेंधमारी कर कीमती गहने पर कर दिए। सुबह घटना की जानकारी हुई तो चौराहे पर रहने वाले व्यापारियों के होश उड़ गए। घटना की तहरीर पर चरवा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
बेरुआ बाजार निवासी कमलाकांत सोनी आभूषण व्यवसायी हैं। घर पर ही उनकी सराफा की दुकान है। कमलाकांत के अनुसार बृहस्पतिवार की रात वह खाना खाकर घर में परिवार के साथ सो रहे थे। रात में चोरों ने उनके दुकान के पिछले हिस्से में सेंधमारी कर डेढ़ तोला सोना और करीब सात सौ ग्राम चांदी के जेवरात पर कर दिए। सुबह होने पर घटना की जानकारी हुई तो सबके होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन की। लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लग सका। तहरीर पर चरवा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।