{"_id":"687e16fc4e44d86cdf081a5d","slug":"kaushambi-news-attempt-to-kill-the-whole-family-woman-mixed-sulphas-in-the-flour-at-home-2025-07-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaushambi News : पूरे कुनबे को जान से मारने की कोशिश, महिला ने घर के आटे में मिलाया सल्फास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaushambi News : पूरे कुनबे को जान से मारने की कोशिश, महिला ने घर के आटे में मिलाया सल्फास
संवाद न्यूज एजेंसी, कौशांंबी
Published by: विनोद सिंह
Updated Mon, 21 Jul 2025 04:01 PM IST
विज्ञापन
सार
कौशाम्बी जिले से पूरे कुनबे को जान से मारने की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पति से विवाद कर महिला ने ससुराली जानो को मारने के लिए आटे में ज़हर मिला दिया। आटे से दुर्गंध आने पर पति ने पूछताछ की तो महिला ने आनाकानी की।

परिजनों को जहर देकर मारने के प्रयास में महिला, उसके भाई और पिता गिरफ्तार।
- फोटो : संवाद।
विज्ञापन
विस्तार
कौशाम्बी जिले से पूरे कुनबे को जान से मारने की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पति से विवाद कर महिला ने ससुराली जानो को मारने के लिए आटे में ज़हर मिला दिया। आटे से दुर्गंध आने पर पति ने पूछताछ की तो महिला ने आनाकानी की। शक होने पर पति ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो घर से सल्फास की शीशी बरामद हुई। आनन फानन में मौके पर फॉरेंसिक टीम बुला कर बारीकी से जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए गए। पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है पूछताछ में महिला ने आटे में ज़हर मिलाने की बात कबूल कर ली है।

Trending Videos
घटना करारी थाना क्षेत्र के मलकिया गांव की है। गांव का बृजेश कुमार सऊदी अरब में नौकरी करता है। वह छुट्टी पर घर आया हुआ है। उसकी पत्नी मालती देवी आए दिन परिवार के सदस्यों से विवाद करती थी, जिससे तंग आकर बृजेश ने पत्नी को अलग पकाने खाने के इंतजाम कर दिए। बृजेश को लगा कि इससे विवाद खत्म हो जाएगा लेकिन उसकी पत्नी मालती देवी ने पूरे कुनबे को ही खत्म करने की साजिश रच डाली।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिवार में बृजेश की मां पिता दो भाई उनकी पत्नी और छोटे छोटे बच्चे हैं। सूत्रों की माने तो पुलिस को महिला के मोबाइल से काल रिकार्डिंग मिली है। इस साजिश में महिला के पिता व भाई भी शामिल है। पुलिस ने पति की तहरीर पर सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।