{"_id":"68b966935f56b66b6809fa6e","slug":"pradhan-openly-showed-his-dominance-beat-up-youths-with-a-stick-on-the-road-video-went-viral-on-social-media-2025-09-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaushambi : प्रधान ने की सरेआम दबंगई, सड़क पर युवकों की डंडे से पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaushambi : प्रधान ने की सरेआम दबंगई, सड़क पर युवकों की डंडे से पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
संवाद न्यूज एजेंसी, कौशांंबी
Published by: विनोद सिंह
Updated Thu, 04 Sep 2025 03:44 PM IST
विज्ञापन
सार
मामला सराय अकिल थाना क्षेत्र के फकीराबाद चौराहे का है जहां किशनपुर अंबारी ग्राम प्रधान सद्दाम हुसैन की अपने गुर्गों के साथ युवकों की पिटाई करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि ग्राम प्रधान सद्दाम हुसैन पर पहले से ही गो-तस्करी सहित कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।

सरायअकिल में युवकों की सरेआम पिटाई करते प्रधान के गुर्गे।
- फोटो : संवाद।
विज्ञापन
विस्तार
कौशाम्बी जिले में एक प्रधान की सरेआम दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि इस वीडियो की अमर उजाला पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में दिख रहा है कि किशनपुर अंबारी ग्राम प्रधान सद्दाम हुसैन अपने गुर्गों के साथ मिलकर बीच चौराहे पर कुछ युवकों की डंडे से पिटाई करवा रहा है। बेरहमी से की गई पिटाई में एक युवक की हालत गंभीर हो गई है। घायल को सराय अकिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

Trending Videos
मामला सराय अकिल थाना क्षेत्र के फकीराबाद चौराहे का है जहां किशनपुर अंबारी ग्राम प्रधान सद्दाम हुसैन की अपने गुर्गों के साथ युवकों की पिटाई करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि ग्राम प्रधान सद्दाम हुसैन पर पहले से ही गो-तस्करी सहित कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि ग्राम प्रधान के पिता से एक दिन पहले युवकों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। वाहन से धक्का लगने को लेकर विवाद सामने आ रहा है। जिसके बाद कुछ बहस भी हुई थी। पिता ने यह बात अपने दबंग प्रधान बेटे सद्दाम को बताई तो सद्दाम अपने गुर्गों के साथ पहुंचा गया और युवकों की सरेआम पिटाई शुरू कर दी। दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में सनसनी मच गई। पुलिस ने ग्राम प्रधान सद्दाम हुसैन सहित अन्य लोगों की तलाश में जुटी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। एएसपी ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।